Logo

घर पर बेकरी जैसा फूला-फूला रवा केक बनाने का आसान तरीका, जिसे खाकर मेहमान भी रह जाएंगे हैरान!

एक ऐसा मीठा जिसे बनाने में न ओवन लगे, न ज्यादा मेहनत… बस कुछ आसान स्टेप्स और घर में तैयार होगा फूला-फूला रवा केक, जिसका अनोखा स्वाद आपको बार-बार बनाने पर मजबूर कर देगा!

👤 Samachaar Desk 10 Aug 2025 12:11 PM

अगर आप ऐसे मीठे की तलाश में हैं जो पेट पर भारी न लगे और स्वाद में लाजवाब हो, तो रवा केक एक परफेक्ट चॉइस है. इसका हल्का टेक्सचर और नर्म स्वाद इसे सामान्य केक से बिल्कुल अलग बनाता है. खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती और न ही ओवन की जरूरत पड़ती है- आप इसे आसानी से घर पर गैस पर भी तैयार कर सकते हैं.

क्यों है रवा केक खास?

रवा (सूजी) से बना यह केक फूला-फूला, मुलायम और हल्के मीठेपन वाला होता है. इसमें दही और घी का इस्तेमाल इसे सॉफ्ट बनाता है, जबकि वनीला एसेंस और मिल्क पाउडर इसके फ्लेवर को और भी रिच बना देते हैं. यह केक बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है और चाय या कॉफी के साथ इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.

रवा केक बनाने के लिए जरूरी सामग्री

दही – 2 कप घी – ¼ कप रवा (सूजी) – 1 कप चीनी – ½ कप (स्वादानुसार) मैदा – ¼ कप मिल्क पाउडर – 2 बड़े चम्मच बेकिंग पाउडर – 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा – ½ छोटा चम्मच वनीला एसेंस – 1 छोटा चम्मच दूध – 2 बड़े चम्मच

रवा केक बनाने की आसान विधि

1. बैटर तैयार करना

एक बड़े मिक्सिंग बाउल में दही और घी डालकर अच्छी तरह फेंट लें. अब इसमें रवा और चीनी मिलाएँ और मिश्रण को स्मूद होने तक मिक्स करें.

2. ड्राय इंग्रीडिएंट्स जोड़ना

मैदा, मिल्क पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और वनीला एसेंस डालकर सबको दही-रवा मिश्रण में अच्छे से मिलाएं.

3. दूध मिलाकर छोड़ना

अब इसमें दूध डालकर हल्का सा फेंट लें और बैटर को 10 मिनट के लिए ढककर रख दें, ताकि रवा फूल जाए और केक का टेक्सचर सॉफ्ट बने.

4. बेकिंग की तैयारी

केक टिन को घी लगाकर ग्रीस करें और तैयार बैटर उसमें डालें.

5. गैस पर बेक करना

एक गहरी कड़ाही में नमक और स्टैंड डालकर 5 मिनट प्रीहीट करें. अब टिन को स्टैंड पर रखें, ढक दें और धीमी-मध्यम आंच पर लगभग 50 मिनट बेक करें.

6. चेक और सर्व करना

टूथपिक डालकर चेक करें, अगर वह साफ निकल आए तो केक तैयार है. ठंडा होने के बाद टिन से निकालें, स्लाइस करें और चाय या कॉफी के साथ परोसें.

नतीजा

रवा केक का यह घरेलू वर्जन हेल्दी, आसान और बेहद टेस्टी है. बिना ओवन और ज्यादा मेहनत के आप घर में बेकरी जैसा स्वाद पा सकते हैं.