दक्षिण भारत अपनी प्राकृतिक सुंदरता, खानपान और कल्चर के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां के हिल स्टेशन सैलानियों को खासा आकर्षित करते हैं. इन्हीं में से एक है मुन्नार, जिसे साउथ इंडिया का कश्मीर भी कहा जाता है. हाल ही में ट्रैवल प्लेटफॉर्म Agoda ने ‘Asia’s Top 8 Rural Escapes’ की सूची जारी की है, जिसमें मुन्नार का नाम शामिल किया गया. इस सूची में मलेशिया का कैमरून हाइलैंड्स, थाईलैंड का खाओ याई, इंडोनेशिया का पुंचाक, जापान का फुजिकावागिचको, ताइवान का केंटिंग, वियतनाम का सापा और दक्षिण कोरिया का प्योंगचांग भी शामिल हैं.
मुन्नार केरल के इडुक्की जिले में स्थित है और ये पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है. यहां चारों ओर फैली हरियाली, ऊंची-ऊंची पहाड़ियां और ठंडी हवाएं इसे सैलानियों के लिए आदर्श बनाती हैं. फरवरी से अगस्त 2025 के बीच किए गए सर्वे में सामने आया कि लोग कमर्शियल जगहों से ज्यादा शांत और ऑफबीट लोकेशंस की तलाश कर रहे हैं. इसीलिए मुन्नार तेजी से यात्रियों की पहली पसंद बन रहा है.
रिपोर्ट बताती है कि आज के समय में लोग वेलनेस और शांति की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. यहां आकर यात्री प्रकृति की गोद में सुकून महसूस करते हैं. चाहे परिवार संग छुट्टियां बितानी हों या सोलो ट्रैवल का अनुभव लेना हो, मुन्नार हर तरह के यात्रियों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
मुन्नार से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित यह पार्क नीलगिरि तहर (एक दुर्लभ पहाड़ी बकरी) के संरक्षण के लिए बनाया गया है. हरे-भरे जंगल और पहाड़ियों से घिरा यह पार्क नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं.
मुन्नार से लगभग 13 किमी दूर यह जगह शांत झील और हरे-भरे जंगलों के कारण लोकप्रिय है. यहां पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलती हैं और यह फोटोग्राफी के लिए भी शानदार स्थान है.
मुन्नार-कोयंबटूर रोड पर स्थित न्यायमकड़ गैप 1600 मीटर की ऊंचाई से गिरते झरनों के लिए मशहूर है. यह ट्रैकिंग और पिकनिक के शौकीनों के लिए बेहतरीन जगह है.
इसके अलावा इको पॉइंट, पुथांडुव्यू पॉइंट, अनामुडी पीक और वंडर वैली एडवेंचर पार्क जैसी जगहें भी यात्रियों को लुभाती हैं.
मुन्नार न केवल दक्षिण भारत का खूबसूरत हिल स्टेशन है बल्कि अब एशिया के बेहतरीन रूरल डेस्टिनेशंस में भी शुमार हो गया है. यहां की शांति, प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर विकल्प इसे यात्रियों के लिए आदर्श गंतव्य बनाते हैं.