पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’. इस फिल्म से फवाद खान पूरे 8 साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं. उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगी वाणी कपूर, जो पहली बार फवाद के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.
फिल्म को अप्रैल 2025 में ही रिलीज किया जाना था, लेकिन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से फिल्म की भारत में रिलीज को स्थगित कर दिया गया था. उस समय मेकर्स ने संवेदनशील माहौल को देखते हुए फिल्म को रिलीज ना करने का फैसला लिया.
फिल्म 12 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. फैंस और समीक्षकों की तारीफों के बाद अब मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज करने का फैसला लिया है.
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अब 26 सितंबर 2025 को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. खास बात ये है कि उस दिन इस फिल्म का कोई बड़ा कॉम्पटीशन नहीं है, यानी ये सोलो रिलीज होगी, जिससे इसकी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस और बेहतर होने की उम्मीद है.
‘अबीर गुलाल’ एक सिंपल लेकिन दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी है. फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों की है, जिनकी मुलाकात लंदन में होती है और धीरे-धीरे उनके बीच प्यार परवान चढ़ता है. रोमांस के साथ फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है, जो इसे फैमिली ऑडियंस के लिए परफेक्ट बनाता है.
फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो मेकर्स फिल्म को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं. फवाद खान और वाणी कपूर की नई जोड़ी, दमदार म्यूजिक और इमोशनल कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है.
Copyright © 2025 The Samachaar
