Logo

40 डिग्री की गर्मी छोड़िए ! जानिए बिहार से मनाली पहुंचने का सबसे सस्ता और तेज तरीका

बिहार की तपती गर्मी से राहत पाने के लिए मनाली एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, जहां का तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस रहता है. मनाली में कोई डायरेक्ट ट्रेन या फ्लाइट नहीं है. आइए जानते हैं कि कैसे करे बिहार से मनाली तक का सफर तय.

👤 Samachaar Desk 13 Jun 2025 09:32 AM

इन दिनों बिहार में तेज गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है और लोग राहत की तलाश में हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन मनाली एक शानदार विकल्प हो सकता है. मनाली की ताजी हवा, बर्फीली पहाड़ियां और 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक का ठंडा तापमान गर्मी से छुटकारा पाने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं.

मनाली सिर्फ एक हिल स्टेशन नहीं बल्कि एक एक्सपीरियंस है. यहां की नेचुरल खूबसूरती, ठंडी हवाएं और ऐडवेंचर एक्टिविटीज पर्यटकों को बार-बार आने के लिए मजबूर कर देती हैं. परिवार, कपल्स या दोस्तों के साथ वेकेशन प्लान करने के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगती.

ट्रेन से मनाली कैसे पहुंचें?

मनाली में डायरेक्ट रेलवे स्टेशन नहीं है. यहां ट्रेन से पहुंचने के लिए आपको पहले किसी नजदीकी बड़े स्टेशन तक जाना होगा. मनाली का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है जोगिंदर नगर, जो करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए ट्रेनों की संख्या बहुत सीमित है. इसलिए, सबसे अच्छा तरीका है कि आप पहले दिल्ली या चंडीगढ़ तक ट्रेन से जाएं, फिर वहां से बस या टैक्सी लेकर मनाली का सफर तय करें.

बस से मनाली की यात्रा

अगर आप रोड ट्रिप का आनंद लेना चाहते हैं तो बस से यात्रा एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बिहार के बड़े शहरों से दिल्ली और चंडीगढ़ तक नियमित ट्रेनें चलती हैं. दिल्ली से मनाली का सफर लगभग 12 घंटे का होता है, जबकि चंडीगढ़ से 8 घंटे में मनाली पहुंचा जा सकता है. बस का किराया ₹900 से ₹1900 के बीच (दिल्ली से) और ₹600 से ₹1300 (चंडीगढ़ से) हो सकता है. बसें एसी, नॉन-एसी और वोल्वो कैटेगरी में उपलब्ध होती हैं.

फ्लाइट से मनाली कैसे जाएं?

अगर आप कम समय में यात्रा पूरी करना चाहते हैं, तो फ्लाइट एक तेज विकल्प है. मनाली के सबसे नजदीक का एयरपोर्ट है भुंतर एयरपोर्ट (कुल्लू), जो मनाली से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है. हालांकि, भुंतर के लिए बहुत कम फ्लाइट्स चलती हैं और बिहार से डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आपको दिल्ली या अमृतसर से फ्लाइट लेनी होगी. फ्लाइट का किराया आमतौर पर ₹5000 से ₹10000 प्रति व्यक्ति तक हो सकता है.

क्या है सबसे स्मार्ट तरीका?

बिहार से मनाली पहुंचने के लिए सबसे आसान और बजट-फ्रेंडली तरीका है कि पहले आप ट्रेन या फ्लाइट से दिल्ली या चंडीगढ़ पहुंचें, फिर वहां से बस या टैक्सी के जरिए मनाली का रुख करें. वोल्वो बसें आरामदायक होती हैं और रातभर की यात्रा में आप सुबह-सुबह मनाली पहुंच सकते हैं.

मनाली में क्या-क्या जरूर देखें?

मनाली पहुंचकर रोहतांग पास, सोलंग वैली, हिडिंबा मंदिर, मॉल रोड, और वशिष्ठ हॉट स्प्रिंग्स जैसी जगहें घूमना न भूलें. बर्फ में स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग जैसी ऐडवेंचर एक्टिविटीज और हिमाचली खाने का स्वाद आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा.