Logo

क्या आप जानते हैं? आपका दिल हर दिन 8000 लीटर खून पंप करता है, पढ़ें इसकी हैरान कर देने वाली सच्चाई

दिल हर दिन करीब 1 लाख बार धड़ककर 6000–8000 लीटर खून पंप करता है. यह शरीर को ऑक्सीजन व पोषक तत्व देता है और बीमारियों से बचाव में भी मदद करता है, इसलिए इसे लाइफलाइन कहा जाता है.

👤 Samachaar Desk 13 Sep 2025 08:58 PM

मानव शरीर के हर अंग का अपना महत्व है, लेकिन दिल को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. यह करीब 300 ग्राम वजनी अंग बिना रुके लगातार काम करता है और जीवन की डोर को थामे रखता है. दिल का मुख्य काम है खून को पूरे शरीर तक पहुंचाना. यदि यह एक पल के लिए भी रुक जाए, तो इंसान की जान तुरंत चली जाती है.

दिल की संरचना दो हिस्सों में बंटी होती है – दायां और बायां भाग. शरीर से ऑक्सीजन रहित खून सबसे पहले दाएं हिस्से में पहुंचता है. यहां से यह फेफड़ों में जाता है, जहां उसे ऑक्सीजन मिलती है. फिर बाएं हिस्से से ताजा खून पूरे शरीर के अंगों तक पहुंचाया जाता है. यही निरंतर प्रक्रिया इंसान को जीवित रखती है. एक स्वस्थ व्यक्ति का दिल औसतन 72 से 80 बार प्रति मिनट धड़कता है. हर धड़कन के साथ यह 70–80 मिलीलीटर खून पंप करता है. यानी केवल एक मिनट में लगभग 4.2 से 5.6 लीटर खून शरीर में दौड़ाया जाता है.

24 घंटे में कितना काम करता है दिल?

अगर हम औसतन 72 धड़कन प्रति मिनट मानें, तो दिनभर में दिल लगभग 1,03,000 बार धड़कता है. इतनी धड़कनों के जरिए यह रोजाना लगभग 6000 से 8000 लीटर खून शरीर के हर हिस्से तक पहुंचा देता है. इतनी बड़ी मात्रा में खून पंप करना यह साबित करता है कि दिल कितना मजबूत और निरंतर सक्रिय अंग है.

ब्लड फ्लो क्यों है जरूरी?

दिल से पंप हुआ खून शरीर को ऊर्जा और जीवन देने का काम करता है.

यह खून ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को अंगों तक पहुंचाता है. कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य वेस्ट मटेरियल को बाहर निकालता है. अगर खून का प्रवाह रुक जाए या नसों में ब्लॉकेज आ जाए, तो शरीर तुरंत बीमार पड़ सकता है. स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याएं इसी वजह से होती हैं.

दिल की धड़कन सिर्फ पंपिंग नहीं

दिल का काम केवल खून पंप करना ही नहीं है. यह शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी सपोर्ट करता है. खून में मौजूद व्हाइट ब्लड सेल्स पूरे शरीर में घूमकर संक्रमण से लड़ते हैं. यानी दिल अप्रत्यक्ष रूप से शरीर को बीमारियों से बचाने में भी बड़ी भूमिका निभाता है.

दिल हर पल बिना रुके काम करता है और हमारी जिंदगी को कायम रखता है. यह न सिर्फ ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है, बल्कि बीमारियों से बचाव में भी योगदान देता है.