Logo

दिवाली-छठ 2025 पर टिकट फुल! जानिए कैसे मिलेगी कन्फर्म सीट और घर जाने का आसान तरीका

Diwali Chhath Train Booking : दिवाली-छठ पर ट्रेनों में भारी भीड़ से टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. रेलवे जल्द स्पेशल ट्रेनें चलाएगा और तत्काल योजना भी यात्रियों के लिए बैकअप विकल्प साबित हो सकती है.

👤 Samachaar Desk 13 Sep 2025 07:55 PM

Diwali Chhath Train Booking : अगले महीने दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं. ऐसे मौके पर परदेश में रहने वाले लोग अपने घर लौटने की तैयारी में लग जाते हैं. परिवार संग त्योहार मनाने का उत्साह सबसे ज्यादा ट्रेन यात्रियों में देखा जाता है क्योंकि यह यात्रा का सबसे सस्ता और सुविधाजनक विकल्प है. लेकिन इस बार भीड़ इतनी अधिक है कि ज्यादातर ट्रेनों की सीटें पहले से ही बुक हो चुकी हैं. नतीजा यह कि टिकट पाने के लिए यात्री वेटिंग लिस्ट में फंस गए हैं.

रेलवे लाएगा स्पेशल ट्रेनों का सहारा

त्योहारी सीजन में रेलवे की सबसे बड़ी तैयारी होती है यात्रियों के दबाव को संभालने की. हर साल की तरह इस बार भी दिवाली और छठ के दौरान अलग-अलग रूट्स पर हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सफर का मौका मिल सके. अच्छी बात यह है कि स्पेशल ट्रेनों की घोषणा अक्सर आखिरी समय पर होती है, जिससे उनमें खाली सीटें मिलना आसान हो जाता है.

फिलहाल रेलवे ने आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसकी जानकारी सामने आने की उम्मीद है. ऐसे में यात्रियों को नियमित रूप से अपडेट्स देखते रहना चाहिए ताकि घोषणा होते ही टिकट बुक करने का मौका न छूटे.

तत्काल टिकट योजना का उपयोग करें

अगर आपने पहले से टिकट बुक नहीं किया है और अचानक घर जाने की जरूरत पड़ जाए तो तत्काल योजना मददगार साबित हो सकती है. इसके तहत सफर से एक दिन पहले बुकिंग का विकल्प मिलता है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि तत्काल टिकट में सीट मिलने की गारंटी नहीं होती क्योंकि डिमांड बहुत ज्यादा और सीटें बेहद सीमित रहती हैं.

इसके बावजूद, यदि यात्री सही समय पर ऑनलाइन लॉगिन करके तेजी से बुकिंग करते हैं, तो उनके लिए कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बनी रहती है. इसलिए इसे एक बैकअप विकल्प के रूप में इस्तेमाल करना बेहतर है.

पहले से प्लानिंग है सबसे सुरक्षित विकल्प

त्योहार के मौसम में ट्रेन टिकट बुकिंग आसान नहीं होती. ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यही है कि पहले से ही टिकट बुक कर लिया जाए. अगर आपने शुरुआती दिनों में बुकिंग मिस कर दी है तो अब स्पेशल ट्रेन और तत्काल योजना ही आपके पास विकल्प हैं.