Logo

ब्लाउज में हुक लगवाएं या बटन? सही चॉइस नहीं की तो लुक हो जाएगा खराब!

हुक या बटन? ब्लाउज की क्लोजिंग में क्या है बेस्ट विकल्प, जानिए दोनों के फायदे-नुकसान और अपने बॉडी टाइप के अनुसार करें सही चुनाव.

👤 Samachaar Desk 16 Jun 2025 08:52 AM

साड़ी पहनना इंडियन महिलाओं की सुंदरता और परंपरा का प्रतीक है, लेकिन इसका लुक तब तक अधूरा है जब तक ब्लाउज की फिटिंग और स्टाइलिंग सही न हो. ब्लाउज का फैब्रिक, रंग और नेकलाइन तो महिलाएं जल्दी तय कर लेती हैं, लेकिन जब बात आती है क्लोजिंग ऑप्शन- यानी हुक या बटन की, तो कई बार असमंजस हो जाता है. क्योंकि ये सिर्फ एक फैशन चॉइस नहीं बल्कि आपके कंफर्ट और फिटिंग को भी प्रभावित करता है. अगर आप भी नए ब्लाउज की सिलाई या पुराने के रिस्टाइल की सोच रही हैं, तो इस लेख में जानिए कि हुक और बटन में से किसे चुनना ज्यादा समझदारी होगी.

हुक वाला ब्लाउज

ब्लाउज में हुक लगवाना एक बहुत ही आम और लोकप्रिय विकल्प है. खासतौर पर ट्रेडिशनल पहनावे के साथ ये क्लोजिंग स्टाइल काफी एलिगेंट नजर आता है. हुक्स से ब्लाउज की फिटिंग ज्यादा टाइट और परफेक्ट आती है, जिससे शरीर का शेप उभर कर आता है. फ्रंट, बैक या साइड में हुक लगाने से आपको ऑप्शन मिलता है कि आप अपनी सुविधा और स्टाइल के अनुसार इसे कस्टमाइज कर सकें.

अगर आप हैवी वर्क वाली साड़ी पहन रही हैं, तो हुक वाला ब्लाउज ज्यादा सपोर्ट देता है और वजन को बैलेंस करता है. ये क्लोजिंग स्टाइल खासतौर पर शादी, त्योहार या किसी फॉर्मल फंक्शन के लिए एक अच्छा विकल्प होता है. हालांकि, हुक चुनते समय उसकी क्वालिटी और साइज पर ध्यान देना जरूरी है.

बटन वाला ब्लाउज

बटन वाले ब्लाउज इन दिनों बहुत ट्रेंड में हैं, खासतौर पर फ्रंट ओपन डिजाइन में. ये ब्लाउज न केवल मॉडर्न लुक देते हैं बल्कि पहनने में भी काफी आरामदायक होते हैं. बटन वाली डिजाइन खासकर उन महिलाओं के लिए उपयुक्त है जो ऑफिस, इवेंट्स या लॉन्ग ड्यूरेशन में ब्लाउज पहनती हैं. क्योंकि इनसे स्किन पर निशान नहीं पड़ते और इन्हें पहनना-उतारना भी बेहद आसान होता है.

बटन ब्लाउज सादे या हल्की साड़ियों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं. खासतौर पर स्लिम बॉडी टाइप वाली महिलाओं पर ये डिजाइन बहुत फबते हैं क्योंकि बटन से ब्लाउज थोड़ा लोसर रहता है और ज्यादा फ्रेश लुक देता है. हालांकि बटन सिलवाते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि उनकी क्वालिटी अच्छी हो. सस्ते या हल्के बटन जल्दी टूट सकते हैं जिससे लुक और फिटिंग दोनों बिगड़ सकते हैं. इसके अलावा, बटन एक लाइन में और बराबर दूरी पर लगे होने चाहिए ताकि ब्लाउज की फिटिंग खराब न हो.

आपकी बॉडी टाइप के हिसाब से करें फैसला

ब्लाउज की क्लोजिंग का चुनाव करते समय आपकी बॉडी टाइप और इस्तेमाल का तरीका सबसे बड़ा फैक्टर होता है. अगर आपकी बॉडी थोड़ी भारी है, खासतौर पर ब्रेस्ट एरिया में, तो हुक वाला ब्लाउज ज्यादा टाइट और शेप देने वाला साबित हो सकता है. वहीं अगर आप स्लिम हैं और कंफर्ट को प्राथमिकता देती हैं तो बटन वाली डिजाइन आपके लिए एकदम सही हो सकती है.

स्टाइल और कंफर्ट दोनों का ध्यान रखें

अंत में, ये कहना गलत नहीं होगा कि हुक और बटन दोनों के अपने-अपने फायदे और सीमाएं हैं. हुक जहां एक ट्रैडिशनल, एलिगेंट और फिटेड लुक देता है, वहीं बटन ट्रेंडी, कंफर्टेबल और डेली यूज के लिए आदर्श है. आपको ये तय करना है कि आप किस मौके पर ब्लाउज पहन रही हैं और आपको किसमें ज्यादा सहजता महसूस होती है.