Logo

जूते खोलते ही फैलती है बदबू? इन 4 चीजों से मिलेगा छुटकारा

गर्मियों और बरसात में पैरों से दुर्गंध (ब्रोमोडोसिस) आम समस्या है, जो पसीने और बैक्टीरिया की वजह से होती है. इससे फेक्शन का खतरा भी बढ़ता है.

👤 Samachaar Desk 16 Jun 2025 08:24 AM

गर्मियों और बरसात के मौसम में पैर से आने वाली बदबू कई लोगों के आत्मविश्वास को डगमगा देती है. इसे आम भाषा में ब्रोमोडोसिस कहा जाता है. ये स्थिति तब पैदा होती है जब बंद जूते पहनने से पैर पसीने में भीग जाते हैं और उसी नमी में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. हैरानी की बात ये है कि ये समस्या सर्दियों में भी हो सकती है, खासकर जब पर्सनल हाइजीन का ख्याल न रखा जाए.

जब पैरों की त्वचा पर पसीना जमा रहता है, तो बैक्टीरिया तेजी से बढ़ने लगते हैं. इससे बदबू के साथ-साथ दाने, फंगल इंफेक्शन और कटने पर संक्रमण का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. ऐसे में नियमित देखभाल जरूरी हो जाती है.

घरेलू उपाय जो दिलाएं राहत

नमक और फिटकरी से करें डीप क्लीनिंग

गरम पानी में एक चम्मच नमक और थोड़ा सा फिटकरी मिलाएं. जब पानी गुनगुना हो जाए, तब पैरों को कुछ देर इसमें डुबोकर रखें. इससे बैक्टीरिया खत्म होते हैं और बदबू कम हो जाती है.

बेकिंग सोडा: दुर्गंध का दुश्मन

गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पैरों को धोना बेहद कारगर होता है. इसके अलावा, बेकिंग सोडा की छोटी पोटली बनाकर जूतों में रखने से जूतों की बदबू भी दूर होती है. बारीक पाउडर बनाकर जूतों में हल्का छिड़कना भी एक प्रभावी तरीका है.

नीम का तेल: प्राकृतिक एंटीसेप्टिक

नीम के तेल को पैर धोने और सुखाने के बाद अप्लाई करें. ये न सिर्फ दुर्गंध से राहत देगा बल्कि फंगल इंफेक्शन से भी बचाव करेगा.

टी-ट्री ऑयल: खुशबू और सुरक्षा दोनों

टी-ट्री ऑयल पैरों की बदबू दूर करने में असरदार है. इसे लगाने के बाद आप जूते भी पहन सकते हैं. इससे स्किन सॉफ्ट भी होती है और बैक्टीरिया नहीं पनपते.

कैसे बचाव करें?

रोजाना साफ मोजे पहनें जूते हफ्ते में कम से कम दो बार धोएं पैरों को अच्छी तरह सुखाएं खुले और सांस लेने वाले जूते पहनें

निष्कर्ष

पैरों की दुर्गंध कोई छोटी समस्या नहीं है, ये आपकी पर्सनैलिटी और हेल्थ दोनों पर असर डाल सकती है. सही देखभाल और घरेलू उपायों से आप इस परेशानी को जड़ से खत्म कर सकते हैं.