भागदौड़ भरी शहरी जिंदगी से कुछ पल का ब्रेक लेना हर किसी के लिए जरूरी होता है. खासकर जब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त जन्माष्टमी और 17 अगस्त रविवार को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल रही हो, तो ऐसे मौके को सिर्फ आराम में नहीं बल्कि एक छोटी ट्रिप में बदल देना चाहिए. अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो यहां से 400 किलोमीटर के दायरे में कई ऐसे गंतव्य हैं, जहां आप भीड़भाड़ से दूर प्राकृतिक शांति का अनुभव कर सकते हैं.
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश के सबसे पुराने और लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है. दिल्ली से करीब 300 किमी दूर स्थित यह पार्क वाइल्डलाइफ लवर्स और एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है. यहां जीप सफारी, हाथी सफारी के अलावा बाघ, तेंदुआ, हाथी, हिरण, भालू और सैकड़ों पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं. प्रकृति के बीच सुकून और रोमांच दोनों का अनुभव एक साथ चाहिए, तो कॉर्बेट एक शानदार विकल्प है.
यदि आप इस वीकेंड को ठंडी हवा, ऊंचे पहाड़ और हरियाली में बिताना चाहते हैं, तो कुफरी जरूर जाएं. यह हिल स्टेशन दिल्ली से लगभग 375 किमी दूर और शिमला से 20 किमी की दूरी पर है. यहां हिमालयन नेचर पार्क, कुफरी फन वर्ल्ड, महासू पीक और ग्रीन वैली जैसी जगहें प्रकृति प्रेमियों को बेहद पसंद आती हैं. यहां का मौसम और नजारे आपको दिनभर तनाव से राहत देने वाले हैं.
भरतपुर दिल्ली से लगभग 250 किमी की दूरी पर है और अपने मशहूर केवला देव पक्षी अभयारण्य के लिए जाना जाता है. यहां पर आप 370 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियों को देख सकते हैं, खासकर अगर आप बर्ड वॉचिंग पसंद करते हैं तो यह जगह स्वर्ग जैसी लगेगी. इसके अलावा आप लोहागढ़ किला और पास में स्थित डीग महल और बाग भी देख सकते हैं. धार्मिक आस्था से जुड़ना हो तो पास में ही मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भी घूम सकते हैं.
अगर आपको पहाड़ों से खास लगाव है, तो अल्मोड़ा आपके लिए परफेक्ट वीकेंड गेटवे है. दिल्ली से लगभग 400 किमी दूर, उत्तराखंड में स्थित यह जगह अपनी शांति और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती है. यहां आप ट्रैकिंग, नेचर वॉक और साइक्लिंग का मजा ले सकते हैं. साथ ही बिनसर हिल स्टेशन और डियर पार्क भी दर्शनीय स्थल हैं. बारिश के मौसम में यात्रा करते वक्त थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इस समय पहाड़ों में फिसलन और भूस्खलन की संभावना रहती है.
तो इस लंबे वीकेंड को यादगार बनाइए और दिल्ली से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह पर खुद को रिफ्रेश कर आइए. तीन दिन के अंदर ये सभी जगहें एक बेहतरीन ट्रिप का वादा करती हैं.