ईरान पर इजराइल ने जोरदार हमला किया। इस हमले में ईरान के 20 टॉप सैन्य कमांडरों की मौत हो गई, जिनमें सेना और वायुसेना के प्रमुख भी शामिल हैं। इजराइल ने करीब 200 फाइटर जेट्स के साथ ईरान के 6 अहम ठिकानों पर हमला किया। इनमें परमाणु प्लांट और बड़ी मिलिट्री साइट्स शामिल थीं।
इजराइल के सुबह किए गए हमले के बाद ईरान ने दोपहर में पलटवार किया। उसने 100 से ज्यादा ड्रोन इजराइल की ओर भेजे। हालांकि, इजराइली सेना (IDF) ने दावा किया कि उन्होंने सभी ड्रोन को रास्ते में ही मार गिराया और कोई भी ड्रोन इजराइल की सीमा में दाखिल नहीं हो सका। फिलहाल दोनों देशों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ईरान पर हुए इजराइली हमले को "शानदार" बताया और कहा कि अभी और भी कड़ी कार्रवाई होनी बाकी है। उन्होंने कहा कि ईरान को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने बात नहीं मानी।
ट्रंप ने कहा, "यह हमला बहुत बढ़िया रहा। हमने ईरान को मौका दिया था, लेकिन उन्होंने उसका सही इस्तेमाल नहीं किया। उन्हें जोरदार झटका लगा और अब आगे और भी बहुत कुछ होगा।"
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर लिखा कि ईरान को कई बार समझौते का मौका दिया गया, लेकिन वे हर बार चूक गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब भी ईरान ने बात नहीं मानी, तो आगे अधिक विनाशकारी हमले हो सकते हैं।
उन्होंने लिखा, “अब और मौत नहीं चाहिए, अब और तबाही नहीं चाहिए। बस समझौता कर लो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्य पूर्व में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और दुनिया इन developments पर कड़ी नजर रखे हुए है।