ईरान और इजरायल के बीच छिड़े भीषण संघर्ष ने जहां एक तरफ पूरे पश्चिम एशिया को हिला दिया है, वहीं इसने एक निजी समारोह को भी अपनी चपेट में ले लिया है. वो है इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी. सोमवार को उत्तरी तेल अवीव के याकुम किब्बुत्ज़ के रॉनिट्स फार्म वेन्यू पर होने वाली यह भव्य शादी अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला ईरान पर हालिया इजरायली हमलों के बाद बढ़े सुरक्षा खतरों और जनता के आक्रोश को देखते हुए लिया गया है. ईरान द्वारा किए गए बैलिस्टिक मिसाइल हमलों और देशभर में आपातकालीन अलर्ट के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने हाई-प्रोफाइल आयोजनों को फिलहाल टालने की सिफारिश की थी.
शादी से पहले ही विवाद खड़ा हो गया था. गज़ा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों के परिजनों और विरोधी संगठनों ने इस शादी को 'संवेदनहीन' बताते हुए तीखा विरोध किया. कई संगठनों ने आयोजन स्थल के बाहर प्रदर्शन की योजना बनाई थी. आरोप था कि जब देश युद्ध में है और कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं, तब नेतन्याहू परिवार एक हाई-प्रोफाइल शादी कैसे कर सकता है.
1994 में जन्मे अवनेर नेतन्याहू इजरायल डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) की मैग्लान यूनिट में पूर्व कॉम्बैट सोल्जर रहे हैं. उन्होंने हिब्रू यूनिवर्सिटी से यहूदी इतिहास में डिग्री ली है। बड़े भाई यायर की तरह वो सार्वजनिक विवादों से दूर रहते हैं और एक कम प्रोफ़ाइल बनाए रखते हैं. उनकी मंगेतर का नाम अमित यार्डेनी है.
यह पहली बार नहीं है जब अवनेर की शादी टली हो। इससे पहले हिज़बुल्लाह की धमकियों और एक ड्रोन हमले के बाद भी इसे स्थगित करना पड़ा था. दिलचस्प बात यह रही कि अवनेर ने शादी में किसी भी संसद सदस्य (Knesset) को न बुलाने की अपील की थी, ताकि इसे निजी आयोजन ही रखा जाए.
इजरायल के ईरान पर हमले के बाद ईरान ने परमाणु वार्ताएं रोक दी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर हमला दोहराया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उधर, पीएम नेतन्याहू ने बयान में कहा है कि “यह सिर्फ शुरुआत है”, इशारा इस ओर कि जवाबी कार्रवाई अभी बाकी है.