Logo

Iran Crisis: हजारों मौतों के बीच, भारत ने अपनों से कहा- तुरंत ईरान छोड़ दो..!

ईरान में बढ़ते तनाव और हिंसा को देखते हुए भारतीय दूतावास ने छात्रों, पर्यटकों और व्यापारियों सहित सभी भारतीयों को जल्द देश छोड़ने और सतर्क रहने की सलाह दी है.

👤 Samachaar Desk 14 Jan 2026 04:24 PM

ईरान इस समय गंभीर हालात से गुजर रहा है. देश में लंबे समय से चल रहे प्रदर्शनों के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अब तक हजारों लोगों की मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं. सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव और तेज हो गया है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है.

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं. कुछ मामलों में मौत की सजा तक की बात कही जा रही है. इससे लोगों में डर और गुस्सा दोनों बढ़े हैं. कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं और स्थिति कभी भी और खराब हो सकती है.

अमेरिका की प्रतिक्रिया

इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयान दिया है. उन्होंने खुले तौर पर मदद भेजने की बात कही है. इसके बाद ये आशंका बढ़ गई है कि अमेरिका और ईरान के बीच टकराव हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हमले और युद्ध की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

भारतीय दूतावास की एडवाइजरी

बदलते हालात को देखते हुए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारत के नागरिकों के लिए सलाह जारी की है. दूतावास ने कहा है कि ईरान में रह रहे सभी भारतीय चाहे वे छात्र हों, तीर्थयात्री हों, व्यापारी हों या पर्यटक उपलब्ध साधनों से जल्द से जल्द देश छोड़ने पर विचार करें. इसमें व्यावसायिक उड़ानों का भी उपयोग करने को कहा गया है.

भारतीयों को दी गई खास सलाह

दूतावास ने ये भी कहा है कि जो लोग अभी ईरान में हैं, वे बहुत सावधानी बरतें. किसी भी प्रदर्शन या भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर रहें. स्थानीय समाचारों पर नजर रखें और भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें. साथ ही सभी भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को अपने पासपोर्ट और अन्य जरूरी पहचान पत्र हमेशा साथ रखने की सलाह दी गई है.

आपात स्थिति में मदद के लिए संपर्क

किसी भी समस्या या आपात स्थिति में भारतीय नागरिक दूतावास से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता मिल सके.

ईरान के हालात फिलहाल स्थिर नहीं हैं. आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है. ऐसे में वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए सतर्क रहना और दूतावास की सलाह का पालन करना बेहद जरूरी है.