Logo

Laughter Chef Update: कलर्स का लाडला अब नहीं दिखेगा इस सीजन में, इन कंटेस्टेंट की होगी वापसी

Laughter Chef Season 3 Update: फेमस रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स लोगों को काफी पसंद आता है. ऐसे में इस शो के अगले सीजन के लिए कुछ अपडेट सामने आए है. खबर है कि अगले सीजन में ये कंटेस्टेंट नजर नहीं आएंगे.

👤 Samachaar Desk 14 Jan 2026 02:56 PM

Laughter Chef Season 3 Update: कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स को लेकर नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस शो की स्टार कास्ट में कई अहम बदलाव होंगे. जहां एक तरफ कुछ कलाकार शो को छोड़ते नजर आएंगे, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुराने चेहरे एक बार फिर वापसी करेंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर विवियन डिसेना अब लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा नहीं रहेंगे, वो शो को छोड़ रहे हैं. कहा जा रहा है कि वो कलर्स टीवी के ही किसी दूसरे प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. इसी वजह से वह इस शो को अलविदा कह सकते हैं.

नए शो की तैयारी में जुटे विवियन

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि विवियन इन दिनों नए शो के लिए वर्कशॉप और प्री-प्रोडक्शन मीटिंग्स में व्यस्त हैं. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो कलर्स के किस शो में दिखाई देंगे. कुछ जगहों पर उनके नागिन 7 से जुड़ने की भी चर्चा है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ईशा मालवीय भी करेंगी शो को अलविदा

विवियन के साथ-साथ ईशा मालवीय के भी लाफ्टर शेफ्स छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. माना जा रहा है कि वो भी सीजन 3 का हिस्सा नहीं होंगी.

ये चार पुराने सितारे करेंगे वापसी

शो में चार जाने-पहचाने चेहरे फिर से नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा, अंकिता लोखंडे और विकी जैन लाफ्टर शेफ्स में वापसी करेंगे. निया शर्मा, अंकिता लोखंडे और विकी जैन पहले भी शो के दूसरे सीजन में नजर आ चुके हैं. अर्जुन बिजलानी शो के पहले सीजन का हिस्सा थे.

पहले सीजन में अर्जुन की जोड़ी को मिला था प्यार

पहले सीजन में अर्जुन बिजलानी की जोड़ी करण कुंद्रा के साथ बनी थी. दर्शकों को यह जोड़ी काफी पसंद आई थी. शो के बाहर भी दोनों की दोस्ती अच्छी मानी जाती है.

निया, अंकिता और विकी का सफर

निया शर्मा पहले सीजन में सुदेश लहरी के साथ नजर आई थीं। दूसरे सीजन में पहले सुदेश लहरी और मन्नारा चोपड़ा की जोड़ी बनी थी, लेकिन मन्नारा के जाने के बाद निया ने शो में एंट्री ली. वहीं, अंकिता लोखंडे और विकी जैन दोनों ही पहले और दूसरे सीजन में साथ दिखाई दे चुके हैं.

अब देखना दिलचस्प होगा कि नए सीजन में ये बदलाव शो को किस दिशा में ले जाते हैं और दर्शकों को कितना पसंद आते हैं.