Logo

1 अगस्त से मैक्सिको और EU पर 30% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप: बड़ा ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त 2025 से यूरोपीय संघ (EU) और मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 30% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का ऐलान किया है।

👤 Saurabh 12 Jul 2025 11:02 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 1 अगस्त 2025 से मैक्सिको और यूरोपीय संघ (EU) से आने वाले उत्पादों पर 30% तक टैक्स (टैरिफ) लगाया जाएगा। ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की है, जहाँ उन्होंने मैक्सिको और यूरोपीय यूनियन को भेजी गई चिट्ठियाँ भी साझा कीं।

ट्रंप ने अपनी चिट्ठी में कहा कि यह कदम अमेरिका और मैक्सिको के बीच व्यापारिक संबंधों को बनाए रखते हुए उठाया जा रहा है, लेकिन मैक्सिको की कुछ कमजोरियों की वजह से यह फैसला लेना पड़ा। उनका कहना है कि मैक्सिको फेंटेनल नामक खतरनाक ड्रग की तस्करी को रोकने में विफल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मैक्सिको ड्रग कार्टेल्स को नहीं रोक पा रहा, जिससे पूरे उत्तरी अमेरिका में नशे की तस्करी बढ़ रही है।

ट्रंप का कहना है कि मैक्सिको सीमा सुरक्षा में कुछ मदद जरूर कर रहा है, लेकिन यह प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा, “मैं ऐसा नहीं होने दूंगा कि अमेरिका नशे की तस्करी का मैदान बन जाए।”

इसके अलावा, ट्रंप ने फिलीपींस, श्रीलंका, मोल्दोवा, ब्रुनेई, अल्जीरिया, इराक और लीबिया जैसे 7 छोटे व्यापारिक देशों को भी टैरिफ संबंधी नोटिस भेजे हैं।

ट्रंप का यह फैसला अमेरिकी व्यापार सुरक्षा और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बताया जा रहा है। हालांकि, इससे अमेरिका और इन देशों के बीच व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि यह फैसला अमेरिकी जनता और अंतरराष्ट्रीय बाजार पर कितना असर डालता है।