Logo

फिक्स्ड डिपॉजिट में बढ़ाएं अपनी कमाई, ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज

एफडी में निवेश से पहले ब्याज दरों की तुलना जरूरी है. HDFC, ICICI, SBI, कोटक और फेडरल बैंक जैसी प्रमुख बैंकों की दरों में अंतर निवेश की कमाई बढ़ा सकता है.

👤 Samachaar Desk 22 Nov 2025 09:10 PM

कंजर्वेटिव निवेशक अक्सर अपनी बचत को सेफ और निश्चित रिटर्न वाले निवेश में लगाना पसंद करते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) इस मामले में सबसे लोकप्रिय ऑप्शन है. लेकिन एफडी में निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी है कि कौन सा बैंक अपनी जमा राशि पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है. भले ही सभी बैंकों की ब्याज दरें लगभग समान होती हैं, लेकिन छोटे अंतर भी लंबे समय और बड़ी राशि पर आपकी कमाई में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी कर सकते हैं.

मान लीजिए, किसी बैंक की तुलना में दूसरे बैंक में 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है. अगर निवेश राशि 10 लाख रुपए की है तो सालाना अतिरिक्त कमाई लगभग 15,000 रुपए होगी. वही अगर निवेश 20 लाख रुपए का है, तो अतिरिक्त कमाई 30,000 रुपए तक पहुंच जाएगी. इसलिए निवेश करते समय ब्याज दरों की तुलना करना जरूरी है.

टॉप 7 बैंक और उनकी एफडी रेट्स

1. HDFC बैंक तीन साल की अवधि वाली एफडी पर आम नागरिकों को 6.45% और सीनियर सिटीजंस को 6.95% ब्याज मिलता है. 18 से 21 महीने की अवधि में यह बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर देता है.

2. ICICI बैंक तीन साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.6% और सीनियर सिटीजंस को 7.2% ब्याज दर मिलती है.

3. कोटक महिंद्रा बैंक तीन साल की एफडी पर आम और सीनियर सिटीजंस को 6.4% और 6.9% ब्याज मिलता है. 391 दिन से दो साल की अवधि में यह बैंक 6.7% और 7.2% की उच्चतम दर देता है.

4. फेडरल बैंक तीन साल की अवधि वाली एफडी पर आम नागरिकों को 6.7% और सीनियर सिटीजंस को 7.2% ब्याज दर मिलती है.

5. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) तीन साल की एफडी पर रेगुलर नागरिकों को 6.3% और सीनियर सिटीजंस को 6.8% ब्याज मिलता है. दो से तीन साल की अवधि में ब्याज दरें 6.45% और 6.95% तक बढ़ जाती हैं.

6. केनरा बैंक तीन साल की जमा राशि पर रेगुलर नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजंस को 6.75% ब्याज मिलता है. 444 दिनों की अवधि में ब्याज दरें 6.5% और 7% तक बढ़ जाती हैं.

7. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तीन साल की एफडी पर रेगुलर नागरिकों को 6.6% और सीनियर सिटीजंस को 7.1% ब्याज दर मिलती है.

एफडी में निवेश करते समय सिर्फ सेफ और नामचीन बैंक पर ध्यान देना पर्याप्त नहीं है. ब्याज दरों की तुलना करना और सही अवधि का चुनाव करना भी जरूरी है. छोटे अंतर भी लंबी अवधि और बड़ी राशि पर आपकी कमाई में बढ़ोतरी कर सकते हैं. इसलिए निवेश करने से पहले विभिन्न बैंकों की एफडी रेट्स का विश्लेषण करना हमेशा फायदेमंद रहता है.