Logo

WhatsApp Translation : सिर्फ एक टैप में समझें कोई भी भाषा, व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया ऐसा फीचर जो सभी को चौंका देगा!

व्हाट्सऐप ने नया इन-ऐप ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स बिना थर्ड-पार्टी टूल के संदेशों को अपनी पसंदीदा भाषा में आसानी से पढ़ सकते हैं.

👤 Samachaar Desk 24 Sep 2025 08:13 PM

आज की डिजिटल दुनिया में जहां लोग दुनिया के किसी भी कोने से जुड़ना चाहते हैं, वहां भाषा की सीमा एक बड़ी चुनौती बन जाती है. खासकर जब व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप पर कोई मैसेज आपकी भाषा में न हो तो समझने में दिक्कत होती है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में नया ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब किसी भी मैसेज को सीधे ऐप के अंदर ही ट्रांसलेट किया जा सकेगा. इसके लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी टूल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

व्हाट्सऐप के नए ट्रांसलेशन फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

यह फीचर उपयोग करना बेहद आसान है. जब भी आपको कोई ऐसा मैसेज मिले जिसे आप समझना चाहते हैं, बस उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें. इसके बाद आपको ‘ट्रांसलेट’ का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें और फिर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें जिसमें आप मैसेज का अनुवाद करना चाहते हैं. ये फीचर व्यक्तिगत चैट, ग्रुप चैट और चैनल अपडेट्स सभी में काम करता है, जिससे हर जगह भाषा की बाधा खत्म हो जाएगी.

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का विकल्प

व्हाट्सऐप ने खास तौर पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पूरी चैट का ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन करने का भी विकल्प दिया है. जब आप यह फीचर ऑन करेंगे, तो आपके पास आने वाले सभी मैसेज खुद-ब-खुद आपकी चुनी हुई भाषा में बदल जाएंगे. फिलहाल, एंड्रॉयड यूजर्स को हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश, रूसी, पुर्तगाली और अरबी भाषा में ट्रांसलेशन सपोर्ट मिलेगा. वहीं, iPhone यूजर्स को 19 से अधिक भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.

प्राइवेसी का खास ख्याल

व्हाट्सऐप ने साफ किया है कि यह ट्रांसलेशन पूरी तरह से आपके डिवाइस पर होता है, यानी कोई मैसेज कंपनी के सर्वर पर नहीं जाता और न ही कंपनी आपके मैसेज पढ़ सकती है या स्टोर कर सकती है. यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है और भविष्य में इसमें और भाषाएं जोड़ी जाएंगी.

वैश्विक संचार में यह बदलाव कितना अहम है?

व्हाट्सऐप दुनिया भर में 180 से ज्यादा देशों में 3 अरब से अधिक यूजर्स को जोड़ता है. इस नए ट्रांसलेशन फीचर के आने से अब यूजर्स आसानी से अपनी भाषा में मैसेज पढ़ पाएंगे, जिससे संवाद और बेहतर, सरल और प्रभावी होगा. भाषा की यह बाधा अब कम हो जाएगी और लोग ज्यादा सहजता से एक-दूसरे से जुड़ पाएंगे.

कुल मिलाकर, व्हाट्सऐप का यह नया फीचर वैश्विक स्तर पर संवाद को सरल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो हर भाषा बोलने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा.