Logo

उधार नहीं चुकाया को दो किशोर को किया अगवा फिर जबरन ओरल सेक्स के लिए मजबूर! Video बनाकर पैसा...

मुंबई से एक बेहद शर्मनाक और रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो किशोरों को उधार की रकम नहीं लौटाने की सजा दरिंदगी के रूप में भुगतनी पड़ी. तीन आरोपियों ने इन मासूमों को न सिर्फ अगवा किया, बल्कि उन्हें अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर किया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की धमकी दी

👤 Golu Dwivedi 11 Jul 2025 05:34 PM

मुंबई से एक बेहद शर्मनाक और रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो किशोरों को उधार की रकम नहीं लौटाने की सजा दरिंदगी के रूप में भुगतनी पड़ी. तीन आरोपियों ने इन मासूमों को न सिर्फ अगवा किया, बल्कि उन्हें अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर किया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की धमकी दी। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है.

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों में एक 19 वर्षीय युवक है जो दक्षिण मुंबई का रहने वाला है और दूसरा नाबालिग है जो परभणी से है. दोनों ने कथित तौर पर गौतम दिलीप गोस्वामी नामक व्यक्ति से कुछ रकम उधार ली थी। जब यह रकम समय पर नहीं लौटी, तो गौतम ने अपने तीन साथियों – धीरज (25), भरत (21) और पंजुभाई गोस्वामी (45) को पीड़ितों को सबक सिखाने के लिए भेजा.

पहले पुणे, फिर मुंबई ले जाया गया

तीनों आरोपियों ने दोनों किशोरों को अगवा किया और पहले पुणे फिर मुंबई ले गए. मुंबई के भुलेश्वर इलाके के कलबादेवी रोड स्थित एक ऑफिस में उन्हें ले जाकर बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया। फिर उनसे जबरन कपड़े उतरवाकर एक-दूसरे से ओरल सेक्स करवाया गया. इस दौरान आरोपी बार-बार चिल्लाते रहे – 'सेक्स करो!' और इस पूरी घिनौनी हरकत को वीडियो में रिकॉर्ड किया.

ब्लैकमेल करने की थी तैयारी

पुलिस का कहना है कि आरोपियों का इरादा इस वीडियो के जरिए पीड़ितों को डराकर उधार की रकम वसूलने और ब्लैकमेल करने का था. फिलहाल गौतम गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं. दोनों किशोरों को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है और उन्हें काउंसलिंग के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने POCSO एक्ट, ब्लैकमेलिंग और अप्राकृतिक कृत्य समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.