Logo

T20 World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और भारतीय धमाका! जानें पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी. पहली बार 20 टीमें, 55 मैच और भारत-पाक सुपरहिट मुकाबला 15 फरवरी को. जानें भारत के सभी मैच, वेन्यू, ग्रुप्स और टूर्नामेंट की पूरी डिटेल.

👤 Samachaar Desk 26 Nov 2025 02:09 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी होते ही दुनिया भर के क्रिकेट फैंस में रोमांच चरम पर पहुंच गया है. यह टूर्नामेंट कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में टीमें एक ही मंच पर मुकाबला करती नजर आएंगी. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला यह विश्व कप 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक चलेगा. पूरे 30 दिनों के इस क्रिकेट महाकुंभ में कुल 20 टीमें और 55 मुकाबले खेलकर इतिहास रचेंगी.

इतिहास का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप

यह पहला मौका है जब टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. खास बात यह भी है कि इटली पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी. सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी, फिर वहां से चार टीमों का चयन सेमीफाइनल के लिए होगा. आखिर में दो दावेदार मिलकर दुनिया के नए टी20 चैंपियन का फैसला करेंगे.

इस बार का फॉर्मेट फैंस के लिए और भी जबरदस्त होने वाला है क्योंकि मैच भारत और श्रीलंका के विभिन्न शहरों में खेला जाएगा. दोनों देशों के कुल आठ वेन्यू टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे.

फाइनल वेन्यू पर दिलचस्प ट्विस्ट

इस बार सबसे ज्यादा चर्चा फाइनल के वेन्यू को लेकर है. आईसीसी ने दो विकल्प दिए हैं:

  • अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है: फाइनल कोलंबो में खेला जाएगा
  • अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता: फाइनल भारत के अहमदाबाद में होगा

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम की परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल का स्थान तय होगा. यह निर्णय दर्शकों की दिलचस्पी और सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है.

भारत का पूरा कार्यक्रम: 7 फरवरी से शुरुआत

मौजूदा चैंपियन भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और 2026 में टीम फिर से खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारत के लीग मैच इस प्रकार हैं:

  • 7 फरवरी, मुंबई – भारत बनाम अमेरिका
  • 12 फरवरी, दिल्ली – भारत बनाम नामीबिया
  • 15 फरवरी, कोलंबो – भारत बनाम पाकिस्तान
  • 18 फरवरी, अहमदाबाद – भारत बनाम नीदरलैंड्स

विशेष रूप से 15 फरवरी का भारत-पाक मुकाबला सबसे हाई-प्रोफाइल माना जा रहा है. इस मैच को रविवार के दिन रखा गया है ताकि दुनिया भर में अधिकतम दर्शक इसे देख सकें.

ग्रुप्स की पूरी लिस्ट

  • ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स
  • ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ओमान
  • ग्रुप C: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल, इटली
  • ग्रुप D: न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई

भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज पहले ही दो-दो बार खिताब जीत चुके हैं. ऐसे में 2026 का टी-20 वर्ल्ड कप यह तय करेगा कि क्या भारत खिताबी हैट्रिक बनाएगा, या कोई नई टीम इतिहास रचेगी.