Logo

कमला पसंद परिवार में दर्दनाक घटना… दीप्ति चौरसिया ने की आत्महत्या, डायरी से खुला परिवारिक विवाद

Deepti Chaurasia Suicide: दिल्ली के वसंत विहार में कमला पसंद परिवार की बहू दीप्ति चौरसिया ने आत्महत्या कर सबको हैरान कर दिया. पति हरप्रीत की दूसरी शादी और डायरी-सुसाइड नोट से खुला परिवारिक विवाद.

👤 Samachaar Desk 26 Nov 2025 03:20 PM

दिल्ली के वसंत विहार में मंगलवार शाम एक दर्दनाक खबर सामने आई. कमाल किशोर, जो कि प्रसिद्ध कमला पसंद और राजश्री पान मसाला कंपनी के मालिक हैं, की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने अपने जीवन का अंत कर लिया. दीप्ति के परिवार ने इस घटना को लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की तैयारी की है.

दीप्ति की शादी 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी, जो कमला किशोर के बेटे हैं. इस दंपति का एक 14 वर्षीय बेटा है. शुरुआती रिपोर्ट्स और सूत्रों के मुताबिक, दीप्ति ने आत्महत्या का कदम इसलिए उठाया हो सकता है क्योंकि हरप्रीत ने दूसरी शादी कर ली थी. खबरों के अनुसार, हरप्रीत ने दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री से विवाह किया है.

पुलिस जांच और साक्ष्य

वसंत विहार पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दीप्ति की लाश एक स्कार्फ से लटकी हुई मिली. हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी भी नाम या विवरण की पुष्टि नहीं की है. शुरुआती रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, लेकिन इसकी फोरेंसिक जांच जारी है.

इसके अलावा पुलिस को दीप्ति की डायरी भी मिली है, जिसमें उन्होंने अपने पति हरप्रीत के साथ झगड़ों का जिक्र किया है. यह डायरी आत्महत्या के कारणों को समझने में अहम साक्ष्य साबित हो सकती है. पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया सफदरजंग हॉस्पिटल में की गई. परिवार इस घटना से सदमे में है. पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है, जबकि महिला के परिवार का बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है.

कमला पसंद ग्रुप का परिचय

कमला किशोर का कारोबार कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में फैला हुआ है. कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमला किशोर ने अपने व्यापार की शुरुआत लगभग 40-45 साल पहले की थी. उन्होंने कानपुर के फील्डखाना इलाके में लूज पान मसाला बेचना शुरू किया था और आज उनका व्यवसाय अरबों रुपये के टर्नओवर वाला एक बड़ा ब्रांड बन चुका है.

परिवार और समाज में चर्चा

दीप्ति चौरसिया की आत्महत्या ने न केवल परिवार को गहरा सदमा दिया है, बल्कि समाज में भी इस मामले पर चर्चा बढ़ा दी है. सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. विशेषकर शादी के बाद दूसरे विवाह और पारिवारिक विवाद को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सुसाइड नोट तथा डायरी की फोरेंसिक जांच से मामले के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. परिवार और समाज के लिए यह घटना एक बड़ा सदमा है, और सभी इस मामले में न्याय और पारिवारिक तनाव के कारणों को समझने के लिए इंतजार कर रहे हैं.