Logo

शादी से पहले बड़ा झटका! स्मृति मंधाना ने हटाया सगाई वाला वीडियो, क्या टूटा रिश्ता?

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की 23 नवंबर की शादी पिता की तबीयत बिगड़ने और पलाश के अस्पताल में भर्ती होने के बाद स्थगित कर दी गई. स्मृति ने सगाई वाला वीडियो भी हटा दिया है. पूरी कहानी जानें.

👤 Samachaar Desk 24 Nov 2025 04:46 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. 23 नवंबर को उनकी शादी संगीतकार पलाश मुच्छल से तय थी, लेकिन उससे पहले ही दो बड़े स्वास्थ्य संकटों ने पूरे परिवार को तनाव में डाल दिया. शादी की तैयारियाँ ज़ोरों पर थीं, स्मृति लगातार रस्मों की तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ साझा कर रही थीं, लेकिन तभी हालात बदल गए.

पिता की तबीयत बिगड़ी, शादी स्थगित

सबसे पहले स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत खराब हो गई. हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की सलाह के बाद परिवार ने शादी को फिलहाल स्थगित कर दिया. यह खबर सामने आते ही उनके फैंस और क्रिकेट जगत में चिंता की लहर दौड़ गई.

पलाश मुच्छल भी अस्पताल पहुंचे

स्थिति यहीं नहीं रुकी. कुछ घंटों बाद एक और रिपोर्ट सामने आई कि दूल्हे पलाश मुच्छल भी बीमार पड़ गए. तेज़ वायरल इंफेक्शन और गंभीर एसिडिटी की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि राहत की बात यह है कि उन्हें डिस्चार्ज मिल गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश की मां ने बताया कि इलाज के बाद वे सीधे सांगली से मुंबई रवाना हो गए, ताकि शादी के तनाव से दूर आराम कर सकें. 23 नवंबर को होने वाले शादी समारोह की सभी तैयारियाँ सांगली में चल रही थीं, लेकिन लगातार बिगड़ते हालात ने पूरा माहौल बदल दिया.

‘इस हालत में फेरे नहीं लूंगा’ — पलाश

पलाश की मां के मुताबिक, पलाश स्मृति के पिता के बेहद करीब हैं. उनके बीमार होने की खबर मिलते ही पलाश ने परिवार को साफ कहा— “ऐसी स्थिति में मैं फेरे नहीं ले सकता.”

हल्दी की रस्म के बाद दोनों को बाहर जाने की इजाज़त नहीं थी, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. चार घंटे तक इलाज चला, ड्रिप लगीं और कई टेस्ट किए गए, हालांकि सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल आईं. फिर भी मानसिक तनाव इतना था कि परिवार ने मुंबई लौटने का फैसला किया. उनकी बहन पलक मुच्छल भी मुंबई वापस चली गई हैं.

स्मृति ने हटाया ‘अंगूठी वाला वीडियो’ — बढ़ी अटकलें

इस तनावपूर्ण माहौल के बीच एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से वह वीडियो हटा दिया है, जिसमें वह अपनी सगाई की अंगूठी दिखाती नजर आ रही थीं. उन्होंने पहले कई वीडियो शेयर किए थे—मेहंदी, हल्दी और अन्य रीतियों के. पर अचानक वो सभी वीडियो हटा दिए गए हैं.

अब इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन स्मृति या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

आगे क्या होगा?

फिलहाल शादी पोस्टपोन है, लेकिन रद्द नहीं. दोनों परिवार स्वास्थ्य स्थिति सामान्य होने का इंतज़ार कर रहे हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि श्रीनिवास मंधाना और पलाश जल्द ठीक हो जाएं और शादी की खुशियाँ फिर लौट आएं.