आज के समय में CCTV कैमरे घर, ऑफिस और व्यवसायिक जगहों की सुरक्षा का अहम हिस्सा बन गए हैं. पर क्या आप जानते हैं कि अब ऐसे कैमरे भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें SIM कार्ड का इस्तेमाल होता है? ये कैमरे बिना वाई-फाई या ब्रॉडबैंड कनेक्शन के भी लाइव स्ट्रीमिंग और रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, जिससे सुरक्षा और ज्यादा स्मार्ट और भरोसेमंद हो जाती है.
SIM सपोर्टेड CCTV कैमरे खासतौर पर उन जगहों के लिए डिजाइन किए गए हैं, जहां ब्रॉडबैंड या वायर्ड इंटरनेट उपलब्ध नहीं होता. ये कैमरे सीधे 4G नेटवर्क के जरिए वीडियो डेटा क्लाउड या मोबाइल ऐप पर भेजते हैं. इसका मतलब है कि आप अपने घर या ऑफिस की सिक्योरिटी कहीं से भी और कभी भी मॉनिटर कर सकते हैं.
साधारण CCTV कैमरों को चलाने के लिए WiFi या LAN कनेक्शन की आवश्यकता होती है. वहीं, SIM कार्ड वाले कैमरे मोबाइल नेटवर्क पर काम करते हैं, जिससे इन्हें कहीं भी इंस्टॉल किया जा सकता है. यह तकनीक दूर-दराज के इलाके, खेत, अस्थायी सेटअप या उन जगहों के लिए बेहद कारगर है, जहां इंटरनेट कनेक्शन नहीं है.
SIM सपोर्टेड कैमरों को सीधे स्मार्टफोन ऐप से जोड़ा जा सकता है. यूजर कहीं से भी लाइव वीडियो देख सकता है और किसी भी मूवमेंट या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अलर्ट प्राप्त कर सकता है. यह रियल-टाइम सुरक्षा को और भी ज्यादा प्रभावी और भरोसेमंद बनाता है.
इन कैमरों की सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें लगाना बहुत आसान है. वायरिंग की जरूरत नहीं होती, बस SIM डालते ही कैमरा एक्टिव हो जाता है और मोबाइल ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है. यही कारण है कि छोटे दुकानदारों और घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए यह एक सुविधाजनक विकल्प बन गया है.
SIM सपोर्टेड CCTV कैमरों का खर्च थोड़ा अधिक हो सकता है, क्योंकि इसमें मोबाइल डेटा की तरह रिचार्ज की जरूरत होती है. लेकिन जहां इंटरनेट कनेक्शन मुश्किल है, वहां ये कैमरे अधिक भरोसेमंद और जरूरी साबित होते हैं.