Logo

क्या सरफराज खान को ‘सरनेम’ की वजह से टीम से बाहर किया गया? कांग्रेस और ओवैसी का BCCI पर बड़ा आरोप!

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार उनके बल्ले से नहीं, बल्कि चयन विवाद से! भारत A और साउथ अफ्रीका A सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली, और अब इस पर राजनीति गरमा गई है.

👤 Samachaar Desk 22 Oct 2025 04:46 PM

भारत A और साउथ अफ्रीका A के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन सरफराज खान का नाम इसमें नहीं है. हालांकि उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और भारत A के लिए 92 रन की बेहतरीन पारी भी खेली थी. इस बार उन्हें टीम से बाहर देख फैंस और क्रिकेट प्रेमी हैरान हैं.

कांग्रेस ने गौतम गंभीर पर लगाया आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया, “क्या सरफराज को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया?” उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि गंभीर की सोच पर सवाल उठ रहे हैं, जिससे विवाद और बढ़ गया है.

“धर्म कार्ड खेलना गलत” – पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कांग्रेस के आरोपों को “बेतुका” बताया. उन्होंने कहा कि सरफराज को मौके नहीं मिलना दुखद है, लेकिन धर्म को इसमें लाना बिल्कुल गलत है. वासन ने साफ कहा कि भारतीय क्रिकेट में कभी किसी खिलाड़ी के धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं हुआ.

ओवैसी ने भी उठाए सवाल

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीसीसीआई से पूछा कि आखिर सरफराज खान को इंडिया A में क्यों नहीं चुना गया? उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर काम किया, 17 किलो वजन घटाया, और फॉर्म में वापसी की, फिर भी चयन नहीं हुआ, यह सवाल उठाता है.

भारत A टीम का ऐलान और ऋषभ पंत की वापसी

21 अक्टूबर को बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका A सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. दोनों मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे, और ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं सरफराज खान का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में था, जहां उन्होंने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी.