कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की जांच में बड़ी वोटिंग गड़बड़ी सामने आई है, और अब चुनाव आयोग को इस पर जवाब देना चाहिए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में राहुल गांधी ने गुरु नानक देव जी को याद करते हुए कहा कि वे करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा हैं और उनके विचार आज भी समाज को दिशा दिखाते हैं. इसके बाद उन्होंने सीधे हरियाणा चुनाव पर बात की और कहा कि कई नागरिकों और कार्यकर्ताओं की शिकायतें उन्हें मिलीं, जिसके बाद पार्टी ने इन मामलों की आंतरिक जांच की.
राहुल गांधी ने बताया कि एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिखाया गया था. उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर स्तर पर चुनाव की तैयारी की थी और जनता का मूड पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में था. लेकिन परिणामों में भारी अंतर आया खासकर पोस्टल वोट्स और असल वोटिंग के बीच. राहुल ने कहा, “पहली बार ऐसा हुआ कि दोनों के आंकड़े इतने अलग-अलग हैं, जिससे संदेह पैदा होता है.”
राहुल गांधी ने उदाहरण देते हुए दावा किया कि जांच के दौरान एक ब्राजील की मॉडल का नाम कई वोटिंग बूथों पर पाया गया. उन्होंने कहा, “वह महिला 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाल चुकी है. उसका नाम हर जगह अलग-अलग — सीमा, सरस्वती, स्वीटी, विमला आदि के रूप में दर्ज था.” उन्होंने कहा कि उम्र और पते की जानकारी भी हर जगह अलग थी, जो वोटिंग प्रक्रिया की गंभीर खामी दिखाती है.
राहुल गांधी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में कुल 25 लाख से अधिक वोटों में अनियमितता मिली है. उन्होंने आंकड़े साझा किए:
उन्होंने कहा कि “223 बार एक ही बूथ पर एक ही नाम दर्ज है,” और यह कोई छोटी गलती नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर हुई धांधली का सबूत है.
राहुल गांधी ने कहा कि अब चुनाव आयोग को इस पर सफाई देनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि इतनी बड़ी संख्या में गलत वोट कैसे डाले गए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हरियाणा का नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र का सवाल है और खासकर युवाओं (Gen Z) को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह उनके भविष्य की दिशा तय करेगा.