बिग बॉस 19 के घर में इस समय एंटरटेनमेंट और इमोशन दोनों ही खूब देखने को मिल रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट और शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अपनी मजाकिया बातों और दिलचस्प गेमप्ले से दर्शकों का दिल जीतने वाले शहबाज़ ने हाल ही के एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
शहबाज़ ने पहली बार कैमरे के सामने खुलकर बताया कि उनके घर के बाहर एक गर्लफ्रेंड है. उन्होंने कहा, “आज मुझे अपनी गर्लफ्रेंड कशिश की बहुत याद आ रही है.” इस खुलासे के बाद फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर कशिश कौन हैं?
कशिश अग्रवाल एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर करीब 7,000 फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, “हर हर महादेव” और “प्राउड वेजिटेरियन”. शहबाज के बिग बॉस हाउस में जाने से पहले कशिश ने उनके साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “कहते हैं बिग बॉस का घर लोगों को बदल देता है, लेकिन मुझे पता है तुम अपने असली रूप में ही रहोगे. ट्रॉफी लेकर आना!”
यह पोस्ट देखकर साफ था कि कशिश और शहबाज के बीच गहरा रिश्ता है.
शो में शहबाज द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लेने के बाद, सोशल मीडिया पर कशिश का नाम ट्रेंड करने लगा. एक इंस्टाग्राम यूजर @lifeofanchal ने शहबाज और कशिश के रिश्ते पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिस पर कशिश ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया. इस रिएक्शन के बाद दोनों के रिश्ते की चर्चा और भी बढ़ गई.
बिग बॉस 19 के एक हालिया एपिसोड में शहबाज और फरहाना भट्ट के बीच ज़ोरदार बहस हुई. बहस के दौरान फरहाना ने शहबाज पर पर्सनल कमेंट करते हुए कहा, “तुम ही वो इंसान हो जो लड़कियों पर पैसे उड़ाते हो, क्या तुमने अपनी गर्लफ्रेंड को पैसे नहीं दिए थे?”
शहबाज बदेशा भले ही बिग बॉस 19 के घर में अपने एंटरटेनमेंट से सबका दिल जीत रहे हों, लेकिन उनकी लव लाइफ अब चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गई है. कशिश और शहबाज का रिश्ता अब फैंस के बीच खूब चर्चा में है और दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि शो में आगे इस कहानी में और कौन-से नए ट्विस्ट सामने आते हैं.