Logo

किसानों को दिवाली गिफ्ट! पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त पर बड़ी खबर, जल्द मिल सकती है राहत

केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं. अगली यानी 21वीं किस्त दिसंबर में आनी तय है, लेकिन दिवाली और बिहार चुनाव को देखते हुए अक्टूबर में भी किस्त जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

👤 Samachaar Desk 12 Sep 2025 07:18 PM

भारत की बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है, लेकिन हर किसान को अपनी मेहनत का पूरा लाभ नहीं मिल पाता. छोटे और मध्यम किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है.

योजना शुरू होने के बाद से अब तक सरकार किसानों को 20 किस्तें जारी कर चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी किसानों की निगाहें अगली यानी 21वीं किस्त पर टिकी हुई हैं. लाखों किसानों के मन में यह सवाल है कि क्या यह किस्त दिवाली से पहले आ जाएगी या उन्हें दिसंबर तक इंतजार करना होगा.

क्या दिवाली से पहले मिलेगी किस्त?

योजना के नियमों पर गौर करें तो हर किस्त चार महीने के अंतराल में जारी होती है. पिछली यानी 20वीं किस्त अगस्त 2025 में किसानों के खाते में भेजी गई थी. इस हिसाब से अगली किस्त दिसंबर के आसपास आनी चाहिए. वहीं, दिवाली इस बार अक्टूबर में पड़ रही है, जिससे यह संभावना कम दिख रही है कि त्योहार से पहले किसानों के खाते में राशि पहुंच पाएगी.

पिछले रिकॉर्ड क्या कहते हैं?

भले ही नियमों के मुताबिक दिसंबर का समय तय होता हो, लेकिन अगर पिछले सालों के रिकॉर्ड देखें तो तस्वीर थोड़ी अलग दिखती है. साल 2022 से 2024 तक सरकार ने अक्टूबर-नवंबर के बीच ही किस्तें जारी की थीं. यही वजह है कि किसानों को उम्मीद है कि इस बार भी सरकार दिवाली से ठीक पहले यह बड़ा तोहफा दे सकती है.

चुनावी मौसम से जुड़ी उम्मीदें

राजनीतिक दृष्टि से भी किस्त समय से पहले जारी होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले केंद्र सरकार किसानों को यह राहत देने का फैसला कर सकती है. ऐसे में दिवाली से पहले किसानों के खाते में पैसा पहुंचना पूरी तरह से नामुमकिन भी नहीं है.

किसानों की नजरें सरकार की घोषणा पर

फिलहाल, केंद्र सरकार ने 21वीं किस्त की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है. लेकिन किसानों की उम्मीदें बनी हुई हैं. दिवाली हो या दिसंबर, इस स्कीम से हर साल मिलने वाली 6,000 रुपये की मदद किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होती है.