Logo

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान: 2026 तक आएगा जियो का IPO, विदेशों में करेगी विस्तार और AI तकनीक पर जोर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 48वीं AGM में घोषणा की कि जियो 2026 की पहली छमाही तक IPO लाएगा। उन्होंने बताया कि जियो अब विदेशों में अपना कारोबार बढ़ाएगा और अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक विकसित करेगा।

👤 Saurabh 29 Aug 2025 03:35 PM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कंपनी की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में कई बड़े ऐलान किए। इसमें सबसे अहम था कि रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स 2026 की पहली छमाही तक अपना आईपीओ (IPO) लाएगी।

अंबानी ने कहा कि जियो IPO की पूरी तैयारी कर रही है और लक्ष्य है कि 2026 के शुरुआती महीनों तक इसे शेयर बाजार में लिस्ट कर दिया जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि जियो का आईपीओ निवेशकों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगा और यह कंपनी की वैश्विक स्तर पर ताकत को दिखाएगा।

जियो का नया सफर: विदेशों में विस्तार और एआई टेक्नोलॉजी

अंबानी ने यह भी बताया कि अब जियो सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहेगा। कंपनी जल्द ही विदेशों में भी अपना कारोबार शुरू करेगी। साथ ही, जियो अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक पर काम कर रहा है। उनका कहना है कि जियो भारत में “हर जगह, सबके लिए एआई” (AI Everywhere, For Everyone) का सपना पूरा करेगा।

जियो के 50 करोड़ ग्राहक

जियो अब तक का एक लंबा सफर तय कर चुका है। इस मौके पर अंबानी ने बताया कि जियो अपने 10वें साल में प्रवेश कर रहा है और इसके ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है। उन्होंने कहा कि जियो ने भारत के डिजिटल भविष्य की नींव रखी है, जिसमें आधार और यूपीआई जैसे बड़े प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं।

जियो की आने वाली प्राथमिकताएँ

अंबानी ने जियो के अगले विकास चरण के लिए 5 बड़े फोकस पॉइंट बताए:

मोबाइल और ब्रॉडबैंड से हर भारतीय को जोड़ना।

हर घर को डिजिटल सेवाओं से लैस करना।

व्यवसायों को सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म देना।

एआई को सबके लिए आसान और उपलब्ध बनाना।

विदेशों में विस्तार करना।

आने वाले नए प्रोडक्ट्स

रिलायंस एजीएम में आकाश अंबानी ने कई नए प्रोडक्ट्स का ऐलान किया:

जियोपीसी (JioPC): टीवी या स्क्रीन को एआई से लैस कंप्यूटर में बदल देगा।

जियोफ्रेम्स (JioFrames): एआई-संचालित स्मार्ट चश्मे, जिनमें भारतीय भाषाओं में वॉयस असिस्टेंट होगा।

जियो स्मार्ट होम: जियोटीवी+, जियो टीवी ओएस और होम ऑटोमेशन जैसी सुविधाएँ हर घर तक पहुँचेंगी।