Logo

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जबरदस्त मुठभेड़! सेना ने आतंकियों को दिया करारा जवाब, जानें मौजूदा स्थिति

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन चल रहा, सुरक्षा कड़ी, सैनिक सतर्क, हालात पर नजर बनी हुई है.

👤 Samachaar Desk 08 Sep 2025 11:08 AM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार (8 सितंबर) को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ गुडार वन क्षेत्र में हो रही है. सेना ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. इस दौरान एक आतंकी मारा गया है. हालांकि अभी ऑपरेशन जारी है और सेना इलाके को पूरी तरह घेरकर तलाशी कर रही है.

सेना ने दी आधिकारिक जानकारी

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने इस ऑपरेशन की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा की. पोस्ट में लिखा गया, “जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर गुडार जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. संदिग्ध गतिविधि दिखने पर आतंकियों को चुनौती दी गई, जिसके जवाब में गोलीबारी शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर घायल हुए हैं. अभियान अभी जारी है.”

पिछले महीनों में भी बड़ी कार्रवाई

भारतीय सेना ने पिछले दो महीनों में आतंकवादियों पर कई सफल ऑपरेशन किए हैं. जुलाई में सेना ने ऑपरेशन महादेव शुरू किया था. इस दौरान तीन आतंकी मारे गए थे, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे. इसके बाद अगस्त में भी कई जगह एनकाउंटर हुए, जिनमें आतंकियों की नापाक साजिशों को नाकाम किया गया.

ऑपरेशन सिंदूर – सौ से ज्यादा आतंकी ढेर

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस बड़े अभियान में सौ से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया. सिर्फ इतना ही नहीं, सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को भी तबाह कर दिया था. इस ऑपरेशन ने आतंकियों की कमर तोड़ दी थी और पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को भी कड़ा झटका दिया था.

फिलहाल हालात

कुलगाम के गुडार इलाके में चल रही मौजूदा मुठभेड़ से साफ है कि सेना और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं. इलाके में भारी संख्या में जवान तैनात हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. सेना का कहना है कि जब तक सभी आतंकी मारे नहीं जाते, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा.

यह घटना एक बार फिर बताती है कि भारतीय सेना हर स्थिति में तैयार है और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा.