IRCTC Ladakh Tour Package : भागदौड़ भरी जिंदगी और लगातार बढ़ते तनाव के बीच अगर आप भी किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां सिर्फ शांति, ठंडी हवाएं और लाजवाब नजारे हों, तो IRCTC का ये नया टूर पैकेज आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. गर्मियों की छुट्टियों में जहां अधिकतर लोग पहाड़ों का रुख करते हैं, वहीं लद्दाख इस सीजन में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला डेस्टिनेशन बन चुका है. ऐसे में IRCTC ने एक शानदार फ्लाइट टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आरामदायक यात्रा के साथ-साथ बेहतरीन अनुभवों का वादा किया जा रहा है.
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम है MAGNIFICENT LADAKH और इसका कोड है SBA08. टूर की शुरुआत 16 जुलाई को बेंगलुरु से फ्लाइट के जरिए होगी. इसमें 6 रात और 7 दिन का प्लान रखा गया है, जिसमें लद्दाख की सबसे सुंदर और फेमस जगहें जैसे लेह, शाम वैली, नुब्रा, तुर्तुक और पैंगोंग लेक शामिल हैं.
यात्रा के लिए फ्लाइट और एसी बसों की व्यवस्था की गई है, साथ ही होटल स्टे, खाने-पीने की सुविधा, लोकल ट्रांसफर और इंश्योरेंस भी पैकेज में कवर हैं.
इस पैकेज की कीमत इस प्रकार है:
एक व्यक्ति के लिए: ₹63,200 दो व्यक्तियों के लिए: ₹58,350 प्रति व्यक्ति तीन लोगों के ग्रुप में: ₹57,950 प्रति व्यक्ति
इस शानदार पैकेज की बुकिंग आप सीधे [IRCTC की टूरिज्म वेबसाइट](https://www.irctctourism.com/) पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा, आप नजदीकी रेलवे टूरिज्म बुकिंग काउंटर पर जाकर भी पूरी जानकारी ले सकते हैं और बुकिंग कर सकते हैं.
बिना किसी झंझट के लद्दाख की खूबसूरती का लुत्फ उठाने का ये सुनहरा मौका कहीं चूक न जाए.