Logo

Ayushman Card Rules: इलाज शुरू करने से पहले जान लें ये बातें, वरना आयुष्मान कार्ड होते हुए भी चुकाने पड़ सकते हैं पैसे!

Ayushman Card Rules: आयुष्मान भारत योजना में एक साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री मिलता है, लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि एक व्यक्ति कितनी बार इसका फायदा उठा सकता है?

👤 Samachaar Desk 07 Jul 2025 09:51 AM

Ayushman Card Rules: महंगाई के इस दौर में इलाज कराना आसान नहीं रह गया. एक छोटी सी बीमारी भी हजारों रुपये का बिल थमा देती है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस एक विकल्प बनकर सामने आता है, लेकिन हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता. इसी जरूरत को समझते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जो लाखों परिवारों को बड़ी राहत दे रही है.

इस योजना के तहत एक परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है. लेकिन ध्यान रखें - यह रकम पूरे परिवार के लिए होती है, न कि हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग. अगर परिवार में चार सदस्य हैं, तो वे सभी मिलकर 5 लाख की सीमा में इलाज करा सकते हैं.

एक व्यक्ति कितनी बार इलाज करा सकता है?

यह सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है. जवाब साफ है — इलाज की संख्या पर कोई रोक नहीं है. यानी कोई भी व्यक्ति जब तक चाहे, इलाज करा सकता है, बस कुल खर्च 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए. जैसे ही यह लिमिट पार होती है, योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलना बंद हो जाता है.

इलाज शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

फ्री इलाज का फायदा उठाने के लिए कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है:

हॉस्पिटल की वैधता: सबसे पहले यह जांच लें कि वह अस्पताल आयुष्मान योजना में रजिस्टर्ड है या नहीं. बीमारी योजना में शामिल है या नहीं: हर बीमारी इस स्कीम में कवर नहीं होती, इसलिए पहले ही वेबसाइट या आयुष्मान मित्र से यह जानकारी कन्फर्म कर लें. कार्ड की वैधता: आपका आयुष्मान कार्ड एक्टिव होना चाहिए, नहीं तो आप इलाज का फायदा नहीं ले पाएंगे.

निष्कर्ष: आयुष्मान भारत योजना देश के उन करोड़ों लोगों के लिए एक बड़ा सहारा है, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते. सही जानकारी और सतर्कता से आप इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते हैं.