Logo

Happy Independence Day 2025 : देशभक्ति से सराबोर हो जाएगा दिल, पढ़ें चुनिंदा शायरी और मैसेज

Happy Independence Day 2025 : भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस जोश, गर्व और देशभक्ति के साथ मना रहा है. तिरंगे की शान, शहीदों के बलिदान और एकता के संदेश से गूंज रहा हर कोना, दिलों में देशप्रेम की लौ जगा रहा है.

👤 Samachaar Desk 15 Aug 2025 07:21 AM

Happy Independence Day 2025 : हर साल 15 अगस्त का दिन भारतीयों के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि हमारी आजादी, संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है. इस बार हम मना रहे हैं 79वां स्वतंत्रता दिवस, जब देश आजादी के रंग में सराबोर है. 1947 में अंग्रेजी हुकूमत की बेड़ियां तोड़कर जो स्वतंत्रता मिली, वह करोड़ों भारतीयों की क़ुर्बानियों और अटूट संकल्प का नतीजा थी.

जश्न मनाने के अंदाज – तिरंगा, गीत और मिठास

स्वतंत्रता दिवस पर भारत के हर कोने में उत्सव का माहौल होता है. कहीं तिरंगा लहराया जाता है, कहीं राष्ट्रगान गूंजता है, तो कहीं आसमान पतंगों से सज जाता है. लोग आपस में मिठाई बांटते हैं, सोशल मीडिया पर देशभक्ति से भरे मैसेज, तस्वीरें और कविताएं साझा करते हैं.

देशभक्ति के बोल – जो दिलों में जोश भर दें

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर भारतीय का दिल देश के लिए धड़कता है. यहां कुछ चुनिंदा शेर और शुभकामनाएं हैं जो इस भाव को और गहरा कर देते हैं –

‘वतन के जांनिसार हैं, वतन के काम आएंगे, हम इस जमीं को एक रोज आसमां बनाएंगे।’

‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।’

‘अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।’

‘चलो फिर से वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें।’

एकता और गर्व का संदेश

चाहे भाषा हो, संस्कृति हो या परंपरा – भारत की पहचान इसकी एकता और विविधता में है.

‘वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए।’

स्वतंत्रता दिवस 2025 की शुभकामनाएं

इस आजादी के पर्व पर तिरंगे को सलाम, शहीदों को नमन और देश के हर नागरिक को दिल से शुभकामनाएं –

‘ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस यही है कि हम हिंदुस्तानी हैं.’