Logo

Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August : ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव! जानें किसका दिन बनेगा खास और किसे रखना होगा कदम संभालकर

Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August : आज ग्रहों की अनोखी चाल कई राशियों के लिए भाग्य का दरवाजा खोल रही है, तो कुछ को सावधानी की चेतावनी दे रही है- कहीं सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे, तो कहीं अचानक चुनौतियां सामने आएंगी.

👤 Samachaar Desk 15 Aug 2025 07:34 AM

Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August : आज ग्रहों की चाल आपके जीवन में नए अवसर और चुनौतियां लेकर आई है. चंद्रमा मेष राशि में है, जो ऊर्जा और उत्साह को बढ़ा रहा है. शुक्र और गुरु मिथुन राशि में मिलकर सौंदर्य और ज्ञान का संगम बना रहे हैं. सूर्य और बुध कर्क राशि में होने से निर्णय क्षमता मजबूत होगी, जबकि केतु सिंह में, मंगल कन्या में, राहु कुंभ में और शनि मीन में स्थित हैं, जो विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेंगे. आइए जानते हैं आज आपकी राशि कैसी होने वाली है.

मेष (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

आज आपका दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा. जरूरत की वस्तुएं समय पर मिलेंगी, स्वास्थ्य और व्यापार अच्छा रहेगा. सूर्य को जल अर्पित करना लाभकारी होगा.

वृषभ (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

मन में हल्की बेचैनी रहेगी और खर्च बढ़ सकता है. सिरदर्द या नेत्र पीड़ा की संभावना है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार सामान्य रहेंगे. हरी वस्तु साथ रखें.

मिथुन (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

यात्रा के योग हैं. रुका पैसा वापस मिलेगा और नए स्रोत से धन आएगा. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार उत्कृष्ट रहेंगे. काली जी को प्रणाम करें.

कर्क (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

व्यापार में लाभ होगा, कोर्ट-कचहरी में विजय और वरिष्ठों का समर्थन मिलेगा. स्वास्थ्य और प्रेम अच्छा रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.

सिंह (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

यात्रा के योग और भाग्य का साथ मिलेगा. धार्मिक कार्यों में भाग लेंगे और बाधाएं दूर होंगी. सूर्य को जल अर्पित करें.

कन्या (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

परिस्थिति थोड़ी प्रतिकूल है, रिस्क लेने से बचें. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, लेकिन प्रेम और व्यापार ठीक रहेंगे. शनिदेव को प्रणाम करें.

तुला (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और नौकरी में स्थिति अच्छी रहेगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. बजरंगबली को प्रणाम करें.

वृश्चिक (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

स्वास्थ्य मध्यम रहेगा लेकिन शत्रुओं पर विजय मिलेगी. ज्ञान में वृद्धि होगी. पीली वस्तु साथ रखें.

धनु (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन समय, खासकर पढ़ाई और लेखन में. स्वास्थ्य और व्यापार अच्छा रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.

मकर (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

भूमि, भवन और वाहन खरीदने के योग हैं, लेकिन घरेलू तनाव संभव है. व्यापार और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लाल वस्तु का दान करें.

कुंभ (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

पराक्रम से सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार संतुलित रहेंगे. हरी वस्तु साथ रखें.

मीन (Aaj Ka Rashifal 2025, 15 August)

स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम और परिवार का सहयोग मिलेगा. व्यापार और धन आगमन अच्छा रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.