Logo

कपिल शर्मा का कॉमेडी धमाका… ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस हो गए हैरान

Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2: कॉमेडियन कपिल शर्मा की नई फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज. 4 पत्नियों के बीच फंसे कपिल की कॉमिक टाइमिंग और मजेदार ट्विस्ट देखकर फैंस हंसी से लोट-पोट. फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में.

👤 Samachaar Desk 26 Nov 2025 04:23 PM

कॉमेडियन कपिल शर्मा हमेशा से अपनी कॉमिक टाइमिंग और हँसी के ठहाकों के लिए जाने जाते हैं. अब वह अपने नए प्रोजेक्ट ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. इस बार कपिल अपनी कॉमेडी में एक नया ट्विस्ट लेकर आए हैं, जिसमें उनके किरदार की जिंदगी में 4 पत्नियों के बीच घूमता हुआ मजेदार ड्रामा दिखाया गया है. फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

फिल्म का ट्रेलर: हंसी का फुलझड़ी

ट्रेलर में कपिल शर्मा एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक लड़की से प्यार करता है और शादी के लिए तीन बार धर्म बदलता है, लेकिन हर बार उनकी शादी किसी और लड़की से हो जाती है. मजेदार बात यह है कि तीनों पत्नियां एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहती हैं, और अब कपिल चौथी शादी की प्लानिंग में हैं. ट्रेलर में कपिल के पीछे पुलिस भी पड़ी है, जिससे उनके जीवन में और भी ज्यादा हास्यपूर्ण ट्विस्ट देखने को मिलते हैं.

कपिल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी लिखा, "4 पत्नियां. इसे अपने घर में ट्राई न करें. ये स्टंट हमारे एक्सपर्ट ने परफॉर्म किया है." फैंस ने ट्रेलर को जमकर पसंद किया और कमेंट्स में अपने उत्साह और हँसी का इज़हार किया.

कास्ट और कलाकारों की बात करें तो…

फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा मनजोत सिंह, हीरा वार्निया, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान नजर आ रही हैं. त्रिधा चौधरी ने अपने ग्लैमरस लुक से फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर हैं रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान.

ट्रेलर में एक और खास बात यह है कि दिवंगत अभिनेता असरानी भी फिल्म में नजर आए हैं. असरानी का इसी साल अक्टूबर में निधन हो गया था. फिल्म में उन्हें देखकर फैंस भावुक हो गए.

कपिल शर्मा की कॉमेडी का जादू

कपिल शर्मा को उनके शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए जाना जाता है. उनकी कॉमेडी का अंदाज और मजेदार पंचलाइन उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है. ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में भी उनके किरदार में वही हास्यपूर्ण और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों को थिएटर तक खींचेंगे.

इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही यह साबित कर दिया है कि कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग और स्मार्ट चुटकुले एक बार फिर फैंस को हँसी के ठहाकों में डुबोने वाले हैं. चाहे वह उनके चार पत्नियों के साथ के मजेदार हालात हों या पुलिस से भागते-कूदते दृश्य, हर सीन में हंसी का तड़का देखने को मिलेगा.

कुल मिलाकर, ‘किस किस को प्यार करूं 2’ हंसी, रोमांस और ट्विस्ट का फुल पैकेज है, जिसे देखने के लिए दिसंबर में सिनेमाघरों में दर्शक उत्सुक हैं.