Logo

CA Exam 2025: ICAI ने जारी की फाइनल, इंटर और फाउंडेशन की डेटशीट, जानें कब से होंगी परीक्षाएं!

ICAI ने जनवरी 2025 में होने वाली CA फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षाएं 5 जनवरी से 24 जनवरी तक होंगी. जानें पूरी जानकारी और टाइम टेबल.

👤 Samachaar Desk 23 Sep 2025 04:40 PM

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 में होने वाली CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. यह खबर छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है क्योंकि लंबे समय से परीक्षा की तारीखों का इंतजार किया जा रहा था. इस बार परीक्षाएं 5 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी.

फाइनल कोर्स की परीक्षाएं

ICAI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फाइनल कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षाएं 5, 7 और 9 जनवरी 2025 को होंगी. वहीं, ग्रुप 2 की परीक्षाएं 11, 13 और 16 जनवरी 2025 को कराई जाएंगी.

इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं

इंटरमीडिएट कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षा 6, 8 और 10 जनवरी 2025 को होगी. जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 12, 15 और 17 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएंगी.

फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं

फाउंडेशन कोर्स के सभी पेपर 18, 20, 22 और 24 जनवरी 2025 को लिए जाएंगे. यह परीक्षा छात्रों के लिए बेहद अहम मानी जाती है, क्योंकि यही उनके प्रोफेशनल करियर की पहली सीढ़ी होती है.

अन्य परीक्षाओं की तारीखें

फाइनल, इंटर और फाउंडेशन के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा (INTT-AT) 13 और 16 जनवरी 2025 को होगी. वहीं, बीमा और जोखिम प्रबंधन परीक्षा 9, 11, 13 और 16 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा का समय

ICAI ने स्पष्ट किया है कि ज्यादातर पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे. हालांकि, कुछ विशेष परीक्षाएं जैसे फाइनल परीक्षा का पेपर 6 और INTT-AT की अवधि 4 घंटे की होगी और ये दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. वहीं, फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 की अवधि केवल 2 घंटे की होगी.

छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

1. एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

2. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना होगा.

3. मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना सख्त मना होगा.

4. केवल आईडी प्रूफ और आवश्यक स्टेशनरी साथ ले जाने की अनुमति होगी.

तैयारी के टिप्स

जो छात्र फाइनल और इंटर की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें पिछले सालों के प्रश्नपत्र और मॉडल टेस्ट पेपर हल करने चाहिए. वहीं, फाउंडेशन के उम्मीदवारों को बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर मजबूत पकड़ और टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देना होगा. जो छात्र INTT-AT और बीमा परीक्षा देने वाले हैं, उन्हें केस स्टडी और प्रैक्टिकल सवालों पर अधिक फोकस करना चाहिए.

अब जब जनवरी 2025 CA परीक्षा की डेटशीट जारी हो चुकी है, छात्रों को अपने रिवीजन शेड्यूल और तैयारी की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.