Logo

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल बनी महारानी, अमाल-शाहबाज की सेवा देख फैंस हुए हैरान, ट्रोल्स ने कहा ओवरड्रामा!

Bigg Boss 19 New Promo: बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में तान्या मित्तल महारानी बनकर अमाल और शाहबाज से सेवा करवाती दिखीं. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

👤 Samachaar Desk 23 Sep 2025 05:09 PM

बिग बॉस 19 का ताज़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहे हैं. इस बार तान्या मित्तल चर्चा में हैं, जिन्होंने घर के अंदर खुद को महारानी घोषित कर दिया. उनके आदेश पर अमाल मलिक, शाहबाज और जीशान उनकी सेवा करते दिखे. यह दृश्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और दर्शकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

अमाल ने तान्या को खिलाया खाना

नए प्रोमो में देखा गया कि शाहबाज तान्या के लिए खाना लेकर आते हैं. तान्या कहती हैं कि प्लेट शाहबाज लाएंगे, खाना अमाल खिलाएंगे और पानी जीशान पिलाएंगे. इसके बाद अमाल तान्या को अपने हाथों से खाना खिलाते हैं. इस पर गौरव खन्ना मजाक में कहते हैं, “तान्या का तो अलग शो चल रहा है.” अमाल ने भी मजाक करते हुए कहा कि तान्या की सेवा करेंगे तो शायद सभी के अकाउंट में “एक-एक खोका” आ जाएगा. यह दृश्य देखकर कुछ लोग एंटरटेन हुए तो कुछ ने तान्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

प्रणित और अमाल में भिड़ंत

दूसरे प्रोमो में दर्शकों ने प्रणित मोरे और अमाल मलिक के बीच गर्मागरम बहस देखी. प्रणित ने आरोप लगाया कि अमाल पीठ पीछे बातें करते हैं और चुगली करते हैं. अमाल ने प्रणित के जोक्स को पुराना बताते हुए उनका मजाक उड़ाया. इस बहस ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को दो हिस्सों में बांट दिया.

कुछ लोग अमाल का गेम सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि कई लोग उन्हें घर का सबसे बड़ा चुगली करने वाला कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अमाल चुगली करता है और इल्जाम दूसरों पर डालता है.” वहीं दूसरे ने कहा, “प्रणित सही है, पंगा लेने से डरता नहीं है.”

बिग बॉस हाउस में बन चुके हैं ग्रुप

शो को शुरू हुए करीब एक महीना पूरा हो चुका है और घर के अंदर अब साफ-साफ ग्रुप बन गए हैं. पहला ग्रुप अमाल का है जिसमें शाहबाज, जीशान, बसीर, तान्या और नीलम शामिल हैं. दूसरा ग्रुप अभिषेक बजाज, आवेज, अश्शूर और प्रणित का है. वहीं, गौरव खन्ना, फरहाना और मृदुल भी मिलकर एक अलग ग्रुप बनाए हुए हैं.

बिग बॉस 19 के प्रोमो ने दर्शकों का दिलचस्पी और बढ़ा दी है. तान्या का महारानी वाला अंदाज और अमाल के साथ उनकी बॉन्डिंग चर्चा में है. अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में ये ग्रुप और बहसें किस तरह से खेल का रुख बदलती हैं.