Logo

89 की उम्र में बुझा बॉलीवुड का सबसे बड़ा सितारा! ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के निधन से सदमे में बॉलीवुड

Dharmendra Death At 89: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इंडस्ट्री में शोक की लहर, करण जौहर, अजय देवगन, करीना कपूर सहित कई सितारों ने भावुक श्रद्धांजलि दी. पूरी खबर पढ़ें.

👤 Samachaar Desk 24 Nov 2025 02:52 PM

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. 89 साल की उम्र में उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली और इसी के साथ हिंदी सिनेमा के एक ऐसे युग का अंत हो गया, जिसने कई पीढ़ियों को बड़े पर्दे से जोड़कर रखा. उनके जाने की खबर ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर पैदा कर दी है. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई है और हर कोई भावुक होकर उन्हें याद कर रहा है.

धर्मेंद्र वह सितारा थे जिनकी मुस्कान, सादगी और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने उन्हें करोड़ों दिलों का हीरो बनाया. ग्रामीण भारत की मिट्टी से उठकर एक सुपरस्टार बनने तक की उनकी यात्रा प्रेरणा, संघर्ष और स्वाभाविक अभिनय का प्रतीक रही. लेकिन उनका व्यक्तित्व सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं था—खेत, मिट्टी और खेती के प्रति उनका प्रेम उन्हें एक अलग ही पहचान देता था. वह फार्महाउस की जमीन पर हाथ गंदा करने वाले, पौधे लगाने वाले, पशुओं के साथ समय बिताने वाले उस कलाकार का नाम थे, जो स्टारडम के बीच भी किसान दिल रखते थे.

इंडस्ट्री में गहरा शोक—करण जौहर का भावुक संदेश

फिल्ममेकर करण जौहर, जिनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बनी, ने एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए बेहद भावुक पोस्ट लिखा. करण ने कहा कि धर्मेंद्र का जाना सिर्फ एक व्यक्ति का जाना नहीं, बल्कि एक “पूरे युग का अंत” है. उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र एक ऐसे मेगास्टार थे जिनकी मौजूदगी खुद एक कहानी कहती थी—हैंडसम, रहस्यमयी और बेहद विनम्र.

करण ने यह भी लिखा कि इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें प्यार करता था, क्योंकि वे हर किसी के लिए दिल से प्यार और सकारात्मकता लेकर चलते थे. “उनका आलिंगन, उनका आशीर्वाद और उनका प्यार… यह सब अब बहुत याद आएगा,” करण ने कहा. उन्होंने इसे “एक ऐसी जगह का खाली होना बताया, जिसे भर पाना असंभव है.”

“देश ने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया”—अली गोनी

टीवी एक्टर अली गोनी ने धर्मेंद्र के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर लिखा कि आज ऐसा लगता है जैसे देश ने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया है. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र की मौजूदगी हमेशा घर जैसी गर्मजोशी देती थी.

अजय देवगन ने भी जताया दुख

एक्टर अजय देवगन ने लिखा कि धर्मेंद्र के निधन की खबर दिल तोड़ देने वाली है. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का प्यार, उदारता और उनकी मौजूदगी ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है. उनके अनुसार, इंडस्ट्री ने एक असली लेजेंड खो दिया है—ऐसा इंसान जिसने भारतीय सिनेमा की आत्मा को आकार दिया.

करीना कपूर की पुरानी यादें ताजा

एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर के साथ धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीरें साझा कर उन्हें याद किया. करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उनके साथ जुड़ी यादें और सम्मान झलकता है.

धर्मेंद्र का जाना सिर्फ एक सुपरस्टार का जाना नहीं है. यह उस कलाकार, उस इंसान और उस किसान-दिल वाले हीरो का खो जाना है जो फिल्मों में ही नहीं, असली जिंदगी में भी करोड़ों दिलों में बसते थे. ओम शांति.