Logo

Bihar Chunav 2025: गिरिराज सिंह का बड़ा दावा, बिहार में CM फेस को लेकर दिया बड़ा बयान!

Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार होंगे. सीट शेयरिंग पर सब ठीक है, जबकि महागठबंधन में जारी है मतभेद.

👤 Samachaar Desk 08 Oct 2025 03:10 PM

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा इस बार भी नीतीश कुमार ही होंगे. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही अटकलों को भी खारिज कर दिया.

गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक है. आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं. सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है और जल्द ही अंतिम फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा. जनता को इसके बारे में जल्दी ही जानकारी मिलेगी.”

इंडिया गठबंधन पर गिरिराज सिंह का हमला

बीजेपी नेता ने इंडिया गठबंधन को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एक “बंटे हुए घर” की तरह है और इसमें एकता नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नहीं, बल्कि आरजेडी के मुख्यमंत्री पद के चेहरा हैं. अब, कांग्रेस के बयान के बाद RJD सुप्रीमो लालू यादव चिंतित और भयभीत हैं.”

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा

सीट शेयरिंग को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन इसमें कोई मतभेद नहीं हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव से पहले सभी दलों के बीच सीट बंटवारे का फाइनल फॉर्मूला तय कर दिया जाएगा. यह बयान बिहार चुनाव में एनडीए की स्थिति को मजबूत दिखाने का प्रयास माना जा रहा है.

गिरिराज सिंह का यह बयान साफ संकेत है कि बीजेपी और एनडीए पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं. उनका दावा है कि सीट बंटवारे और सीएम चेहरे पर कोई विवाद नहीं है, जबकि विपक्ष यानी महागठबंधन के भीतर एकता की कमी चुनावी रणनीति को कमजोर कर सकती है. ऐसे में बिहार के 2025 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की चुनौती और भी मजबूत दिखाई दे रही है.