Logo

दीघा जा रहे पर्यटकों की गाड़ी ट्रक से टकराई, आसनसोल के चार दोस्तों की मौत, कॉलोनी में पसरा मातम

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक बेहद दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है. दीघा घूमने निकले करुणामयी हाउसिंग कॉलोनी के चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही कॉलोनी में मातम छा गया.

👤 Golu Dwivedi 12 Jul 2025 12:30 PM

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने आसनसोल की करुणामयी हाउसिंग कॉलोनी को गमगीन कर दिया. दीघा घूमने निकले चार दोस्तों की स्कॉर्पियो कार बेलदा थाना क्षेत्र के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

हादसे के शिकार सभी मृतक करुणामयी हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले थे और आपस में गहरे दोस्त थे. ये लोग सैर-सपाटे के लिए दीघा जा रहे थे, लेकिन उनकी यात्रा मौत के मुंह में समा गई. हादसे में जान गंवाने वालों में शिक्षक, इंजीनियर और व्यापारी शामिल थे.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से मचा कोहराम

यह हादसा पश्चिम मेदिनीपुर के बेलदा थाना अंतर्गत उस वक्त हुआ, जब स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। चश्मदीदों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था.

मृतकों की पहचान और पारिवारिक जानकारी

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है:

1. हिमांशु शेखर पात्रा – सरकारी स्कूल में शिक्षक

2. विश्वजीत मंडल – निजी पावर प्लांट कर्मचारी

3. कार्तिक चंद्र लाहिड़ी – व्यापारी

4. अतनु गुहा – व्यवसायी

ये सभी करुणामयी हाउसिंग सोसायटी के सक्रिय सदस्य थे और अक्सर साथ सफर पर जाया करते थे.

शवों को भेजा गया पोस्टमॉर्टम के लिए

हादसे के बाद पुलिस व आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी. शवों को पास के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. हादसे की खबर जैसे ही करुणामयी हाउसिंग कॉलोनी पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और आसपास के लोगों ने भी इस असामयिक मौत पर गहरा दुख जताया है.