हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए अमरनाथ यात्रा 2025 का आयोजन हो चुका है. यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी. 38 दिनों तक चलने वाली इस धार्मिक यात्रा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु जुटते हैं. लेकिन इस यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो चिंता न करें. यहां हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया विस्तार से बता रहे हैं.
हिंदू धर्म में अमरनाथ गुफा को अत्यंत पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि इसी गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताया था. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु कठिन पहाड़ी रास्तों से होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करते हैं, जिससे उनका मन और आत्मा दोनों ही शुद्ध होते हैं.
यदि आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन माध्यम आपके लिए सबसे सरल और तेज़ तरीका है.
1. सबसे पहले jksasb.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर "Yatra Permit Registration" का विकल्प चुनें.
3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी यात्रा की तिथि, मार्ग (बालटाल या पहलगाम), नाम, पता, और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
4. इसके साथ ही, पासपोर्ट साइज फोटो, ID प्रूफ और मेडिकल सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
5. इसके बाद पेमेंट पेज खुलेगा, जहां निर्धारित शुल्क जमा करना होगा.
6. भुगतान पूरा होने पर आप यात्रा परमिट डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि आप ऑफलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं, तो देशभर में 533 अधिकृत बैंक शाखाएं इस सेवा के लिए उपलब्ध हैं. इनमें शामिल हैं:
1 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
2 पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
3 जम्मू-कश्मीर बैंक (J\&K Bank)
4 यस बैंक (Yes Bank)
1. KYC डॉक्युमेंट्स और हेल्थ सर्टिफिकेट जमा करें.
2. फीस भरें और पंजीकरण पूरा करें.
3. इसके बाद आपको यात्रा के लिए परमिट मिल जाएगा.
1 बिना रजिस्ट्रेशन कोई भी श्रद्धालु यात्रा नहीं कर सकता.
2 मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य है, क्योंकि यात्रा कठिन और ऊंचाई वाले क्षेत्र में होती है.
3 लंबी कतारों से बचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बेहतर विकल्प है.
4 यात्रा के दौरान ID और परमिट साथ रखें.
बाबा बर्फानी के दर्शन करना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होकर पुण्य अर्जित करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं. चाहे ऑनलाइन हो या बैंक से ऑफलाइन, दोनों ही विकल्प आपके लिए खुले हैं. यात्रा का हिस्सा बनें और दिव्य अनुभूति पाएं.