यह हादसा जितना दर्दनाक है, उतना ही रहस्यमयी भी. अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुछ ही मिनटों की उड़ान के बाद Air India का एक विमान क्रैश हो गया जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. लेकिन जो चीज़ इस दुर्घटना को और चौंकाने वाला बना देती है, वह है – एक विज्ञापन से इसकी रहस्यमयी समानता.
दरअसल, आज के Mid-Day अखबार में KidZania नामक संस्था का एक Father’s Day प्रमोशनल विज्ञापन छपा था, जिसमें एक एनिमेटेड Air India विमान एक इमारत में घुसा हुआ दिखाया गया है. महज कुछ ही घंटों बाद जो असली घटना हुई, उसने लोगों को सन्न कर दिया. Air India की फ्लाइट का आगे का हिस्सा वाकई में एक इमारत में धंसा हुआ पाया गया. सोशल मीडिया पर इस दृश्य की तस्वीरों और उस विज्ञापन की तुलना करते हुए 'भयावह संयोग' कहकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
फ्लाइट के क्रैश होने के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार डुअल इंजन फेलियर इस दुर्घटना की सबसे बड़ी वजह हो सकती है. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों में विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया और फिर वह पास की रिहायशी कॉलोनी में गिर गया. हादसे में विमान पूरी तरह तबाह हो गया और सभी यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
इस घटना से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “इस तरह की घटना पहले कभी नहीं देखी. लेकिन जिस तरह विज्ञापन और वास्तविक हादसे में समानता है, वह विचलित करने वाला है. इसे मात्र संयोग मानना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स ने विज्ञापन की टाइमिंग और असल हादसे की घटनाओं को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह एक पूर्वाभास जैसा लगता है, जबकि कईयों ने इसे 'कर्मशियल सेंसिटिविटी की भारी चूक' बताया है.
हालांकि अभी तक न तो KidZania और न ही Mid-Day की ओर से इस विज्ञापन को लेकर कोई प्रतिक्रिया आई है. फिलहाल, एयर क्रैश इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो और DGCA इस हादसे की जांच में जुटे हैं और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने लाई जाएगी. मगर इस रहस्यमयी संयोग ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है.