Logo

Ahmedabad Student Stabbing: छात्र की मौत ने भड़का दिया पूरा अहमदाबाद, देखें बवाल के हालात

अहमदाबाद के निजी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र की सहपाठी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया और प्रदर्शन शुरू हो गए. NSUI, यूथ कांग्रेस, विहिप और बजरंग दल सड़कों पर उतरे.

👤 Isha Gupta 21 Aug 2025 02:48 PM

अहमदाबाद के एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र की हत्या ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. मंगलवार, 19 अगस्त को हुई इस घटना में उसी स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के छात्र ने चाकू घोंपकर अपने सहपाठी की हत्या कर दी. घटना के बाद से शहर में तनाव का माहौल है और लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी हैं.

प्रदर्शन और विरोध की लहर

इस घटना के विरोध में 21 अगस्त को एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और स्थानीय संगठनों ने प्रदर्शन किया. वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शहर बंद का आह्वान किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगह झड़पें हुईं और पुलिस को स्थिति संभालने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है.

स्कूल प्रबंधन पर सवाल

पीड़ित परिवार और प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि घायल छात्र को समय पर अस्पताल नहीं भेजा गया. एम्बुलेंस बुलाने के बजाय उसे रिक्शे से अस्पताल ले जाया गया, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया. साथ ही आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने घटना स्थल को जल्दबाजी में साफ कर दिया ताकि स्कूल की लापरवाही उजागर न हो सके.

छात्रों और अभिभावकों का आक्रोश

प्रदर्शन में शामिल छात्र तरंग ने बताया कि पीड़ित छात्र का शव आधे घंटे तक स्कूल में ही पड़ा रहा और शिक्षकों ने कोई मदद नहीं की. उन्होंने स्कूल पर झूठ बोलने और जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया. अभिभावक भी गुस्से में हैं और प्रशासन से स्कूल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस और प्रशासन की भूमिका

पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और बताया कि वारदात के बाद स्कूल में तोड़फोड़ भी हुई. स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि शहर में शांति बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि मामला सांप्रदायिक रंग लेता जा रहा है.

सरकार की प्रतिक्रिया

गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पनशेरिया ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल प्रशासन की भूमिका की भी जांच होगी.

फिलहाल अहमदाबाद का माहौल तनावपूर्ण है और पुलिस हर गतिविधि पर करीबी नजर बनाए हुए है. यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी और लापरवाही को भी कटघरे में खड़ा करती है.