बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर टीवी पर अपने चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के साथ वापसी कर रहे हैं. शो की शुरुआत से पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शक ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर कौन-कौन से चेहरे घर के अंदर कदम रखेंगे. इस चर्चा के बीच एक नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है- शहबाज बदेशा.
इस सीजन में मेकर्स ने शुरुआत से ही एक दिलचस्प ट्विस्ट रखा है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच एक तरह का वोटिंग बैटल चल रहा है. दर्शकों के वोट से तय होगा कि इन दोनों में से किसे बिग बॉस हाउस में एंट्री मिलेगी. शुरुआती buzz के अनुसार, शहबाज के घर में जाने की संभावना ज्यादा मानी जा रही है.
शहबाज बदेशा कोई अनजान नाम नहीं हैं. वह बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट शहनाज गिल के छोटे भाई हैं. पंजाब के अमृतसर में जन्मे शहबाज सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहते हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनकी एक अलग पहचान है. फिटनेस के प्रति उनका जुनून उन्हें यूथ आइकन भी बनाता है. इसके अलावा, वे कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं.
अगर शहबाज इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते हैं, तो यह उनका पहला अनुभव नहीं होगा. बिग बॉस 13 के दौरान वह अपनी बहन शहनाज को सपोर्ट करने घर में दाखिल हुए थे. उस समय अपनी मजेदार बातों और हल्के-फुल्के अंदाज से उन्होंने सलमान खान और दर्शकों को खूब हंसाया था.
शहबाज की पॉपुलैरिटी सिर्फ उनकी बहन की वजह से नहीं है, बल्कि उनकी खुद की पहचान भी मजबूत है. उनके पिता संतोख सिंह गिल राजनीति से जुड़े हैं, जबकि मां परमिंदर कौर गृहणी हैं. शहबाज अक्सर अपनी बहन शहनाज के साथ पब्लिक अपीयरेंस देते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके 9.6 लाख (960K) फॉलोअर्स हैं.