भारत में सरकारी नौकरी को हमेशा से एक स्थिर और सम्मानजनक करियर का प्रतीक माना जाता है. लाखों युवा हर साल प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं ताकि उन्हें स्थायी नौकरी और सुरक्षित भविष्य मिल सके. हालांकि अक्सर यह धारणा रहती है कि सरकारी नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएशन या उससे ऊपर की डिग्री चाहिए, लेकिन सच्चाई यह है कि कई ऐसे पद भी हैं जिनके लिए केवल 10वीं पास होना ही पर्याप्त है.
यह नौकरियां उन युवाओं के लिए वरदान साबित होती हैं जो आगे की पढ़ाई किसी कारणवश जारी नहीं रख पा रहे हैं या फिर जल्दी से जल्दी नौकरी करके परिवार को आर्थिक सहारा देना चाहते हैं. रेलवे से लेकर डाक विभाग तक और सेना से लेकर पुलिस तक- कई विभाग ऐसे हैं जो 10वीं पास उम्मीदवारों को शानदार अवसर देते हैं.
पद: ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, पोर्टर सैलरी: ₹18,000-22,000 प्रतिमाह + भत्ते चयन प्रक्रिया: CBT परीक्षा + फिजिकल टेस्ट + डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
रेलवे ग्रुप D की नौकरियां 10वीं पास युवाओं की पहली पसंद मानी जाती हैं. कम योग्यता में स्थिर करियर, आकर्षक सैलरी और कई तरह के भत्ते इस नौकरी को खास बनाते हैं.
पद: डाक सेवक (GDS), मेल गार्ड, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) सैलरी: ₹10,000-20,000 मासिक चयन प्रक्रिया: 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट
अगर आप परीक्षा के झंझट से बचना चाहते हैं तो डाक विभाग आपके लिए सबसे आसान रास्ता है. यहां भर्ती मेरिट के आधार पर होती है और औसत अंक लाने वाले स्टूडेंट्स भी इसका फायदा उठा सकते हैं.
पद: सिपाही (GD) सैलरी: ₹21,700-30,000 प्रतिमाह + भत्ते चयन प्रक्रिया: फिजिकल टेस्ट + मेडिकल + लिखित परीक्षा
सेना में भर्ती सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि देश सेवा का मौका भी देती है. यहां सफलता पाने के लिए फिटनेस और अनुशासन सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.
पद: कांस्टेबल सैलरी: ₹21,000-30,000 प्रतिमाह चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा + शारीरिक दक्षता परीक्षा
हर राज्य में समय-समय पर कांस्टेबल भर्ती निकलती रहती है. यह नौकरी समाज की सुरक्षा और सेवा करने के साथ-साथ एक स्थायी करियर भी देती है.
पद: चपरासी, सफाईवाला, क्लर्क आदि सैलरी: ₹18,000-22,000 प्रतिमाह चयन प्रक्रिया: CBT परीक्षा + डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
SSC MTS उन युवाओं के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है जो केंद्र सरकार के दफ्तरों में स्थायी नौकरी चाहते हैं. यह परीक्षा 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए करियर का मजबूत आधार साबित हो सकती है.
10वीं पास होने का मतलब यह नहीं कि सरकारी नौकरी की राह बंद हो जाती है. रेलवे, डाक विभाग, सेना, पुलिस और SSC MTS जैसी भर्तियां युवाओं को न सिर्फ नौकरी का मौका देती हैं बल्कि एक सुरक्षित भविष्य भी सुनिश्चित करती हैं.