बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों के जबरदस्त स्टंट्स और डांस मूव्स से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि ट्रेलर में टाइगर का जबरदस्त एक्शन और धमाकेदार अंदाज देखने को मिला. लेकिन इस मौके पर नजर डालते हैं उनकी उन फिल्मों पर जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करके रिकॉर्ड कायम किया.
टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही ‘वॉर’. साल 2017 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में टाइगर के साथ ऋतिक रोशन भी नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने सिर्फ भारत में 318.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और टाइगर को बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल कर दिया.
2018 में आई ‘बागी 2’ टाइगर श्रॉफ के करियर की एक और बड़ी हिट रही. फिल्म में उनका एक्शन अवतार दर्शकों को खूब भाया. इस फिल्म ने भारत में 165.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और टाइगर की एक्शन स्टार की इमेज को और मजबूत किया.
साल 2020 में रिलीज़ हुई ‘बागी 3’ को कोविड महामारी के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 96.5 करोड़ रुपये कमाए.
2016 में आई फिल्म ‘बागी’ ने टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित कर दिया. श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी और हाई-ऑक्टेन स्टंट्स ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया. इस फिल्म ने भारत में 76.1 करोड़ रुपये कमाए.
2019 में रिलीज हुई ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ ने अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ स्क्रीन शेयर की. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले लेकिन युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता ने इसे सफल बना दिया. फिल्म ने 70.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
इन सुपरहिट फिल्मों के बाद अब टाइगर श्रॉफ पूरी तैयारी के साथ ‘बागी 4’ लेकर आ रहे हैं. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उनके पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ पाती है या नहीं.