The Great Indian Kapil Show: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू हुए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन के पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा मेहमान बनीं. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन और विदेश में बिताए समय से जुड़ी कुछ मजेदार बातें शेयर कीं. कपिल शर्मा ने प्रियंका से पूछा कि शादी के बाद विदेश जाने और इंटरनेशनल स्टार बनने के बाद वह किन चीजों को मिस करती हैं. इस पर प्रियंका ने खुलासा किया कि उन्हें कई क्रेजी और मजेदार चीजें बहुत याद आती हैं. उन्होंने हंसते हुए बताया कि कभी-कभी किसी रेस्त्रां में खाना खाते वक्त अगर उन्हें कोई प्लेट पसंद आती थी, तो उसे चुपचाप अपने साथ ले जाती थीं. इस पर कपिल शर्मा हैरान रह गए और प्रियंका ने कहा कि इसी तरह की और भी चीजें थीं, लेकिन उन्हें कैमरे पर बताने में थोड़ा डर लगता है.
प्रियंका चोपड़ा ने यह भी बताया कि शादी के बाद जब से वह जोनस परिवार से जुड़ी हैं, उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं. अर्चना पूरण सिंह ने पूछा कि वह अपनी बेटी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने में कितनी मेहनत करती हैं. प्रियंका ने कहा कि उनकी बेटी मलती को भारतीय कपड़े और मेकअप बहुत पसंद हैं. वह अक्सर लहंगा पहनकर खुद को तैयार करती है और खुद को ‘प्रिंसेस’ मानती है.
अर्चना पूरण सिंह ने यह भी पूछा कि क्या उनकी बेटी विदेश में रहते हुए भारत की चीजें मिस नहीं कर रही. इस पर प्रियंका ने बताया कि उनकी बेटी अक्सर भारत आती रहती है. हाल ही में भी जब प्रियंका भारत आई थीं, उन्होंने अपनी बेटी को भी साथ लाया. वह कहती हैं कि जब भी वह भारत आती हैं, अपनी बेटी को जरूर साथ लाती हैं ताकि वह भी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जान सके.
प्रियंका चोपड़ा की यह बातचीत उनके फैंस को बहुत पसंद आई और उन्होंने यह दिखाया कि चाहे वह दुनिया की कितनी भी बड़ी स्टार क्यों न बन जाएं, भारतीय संस्कृति और छोटी-छोटी यादें हमेशा उनके दिल के करीब रहती हैं.