दिल्ली के पर्यावरण और उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने चेतावनी दी है कि जिन कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम के सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सिरसा ने कहा कि कुछ प्राइवेट कंपनियां अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रही हैं. उन्होंने सभी कंपनियों से आग्रह किया है कि वे ग्रैप-4 नियमों का पूरी तरह पालन करें. अगर किसी कंपनी के खिलाफ शिकायत आती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
मंत्री ने सोमवार को सभी अवैध उद्योगों को बंद करने का आदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि उपायुक्त और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अधिकारी अवैध उद्योगों को तुरंत बंद कराने के लिए अभियान चला रहे हैं. सिरसा ने बताया कि इसके अलावा सड़क सफाई और जैव अपघटन के माध्यम से कचरे की सफाई भी की जा रही है.
सिरसा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभिन्न स्थानीय निकायों और एजेंसियों के समन्वय से दिल्ली को धूल मुक्त बनाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने जलाशयों के पुनर्जीवन के प्रयासों का भी जिक्र किया. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) और राजस्व विभाग के सहयोग से सरकार पिछले कुछ वर्षों में लुप्त हुए कम से कम 50 प्रतिशत जलाशयों को पुनर्जीवित करने का लक्ष्य रख रही है.
इस पहल से न केवल वर्क फ्रॉम होम नियमों का पालन सुनिश्चित होगा, बल्कि दिल्ली में साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ेंगे.