रश्मिका मंदाना ने बेहद कम समय में मनोरंजन जगत में अपनी खास पहचान बना ली है. कभी उन्हें नेशनल क्रश कहा जाता था, तो आज उनकी गिनती साउथ और बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में की जाती है. उन्होंने न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके करियर का पहला हीरो कौन था?
रश्मिका मंदाना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरीक पार्टी’ से की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की और रश्मिका को रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म में उनके अपोजिट लीड एक्टर रक्षित शेट्टी नजर आए थे. रक्षित उस समय कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने चेहरे थे और इस फिल्म से उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई.
फिल्म के दौरान रश्मिका और रक्षित एक-दूसरे के करीब आए और रियल लाइफ में भी दोनों को प्यार हो गया. उम्र में 14 साल बड़े रक्षित शेट्टी के साथ रश्मिका ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया. 3 जुलाई 2017 को दोनों ने धूमधाम से सगाई कर ली थी। उस वक्त यह खबर न सिर्फ कन्नड़ इंडस्ट्री बल्कि पूरे साउथ में चर्चा का विषय बन गई थी.
हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका. सगाई के सिर्फ एक साल बाद 2018 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. हालांकि दोनों ने कभी भी अपनी दूरी की असली वजह सार्वजनिक नहीं की। इसके बावजूद आज भी दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और खास मौकों पर शुभकामनाएं देना नहीं भूलते.
रश्मिका का करियर उनकी निजी जिंदगी से बिल्कुल अलग दिशा में आगे बढ़ता गया. उन्होंने साउथ में अल्लू अर्जुन और विजय देवरकोंडा जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया और हिंदी फिल्मों में रणबीर कपूर, विकी कौशल और सलमान खान जैसे स्टार्स संग स्क्रीन शेयर की. उनकी फिल्मों ने लगातार सफलता पाई और आज वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.