Logo

Shatrughan Sinha Birthday: ‘हैप्पी बर्थडे….’, बेहद ही खास अंदाज में बेटी और दामाद ने शत्रुघ्न सिन्हा को किया विश..!

Shatrughan Sinha Birthday: शत्रुघ्न सिन्हा ने 9 दिसंबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर दामाद जहीर इकबाल ने सोनाक्षी संग तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया. बेटे लव सिन्हा ने भी भावुक नोट लिखकर शुभकामनाएं दीं.

👤 Samachaar Desk 09 Dec 2025 07:33 PM

Shatrughan Sinha Birthday: 9 दिसंबर 2025 को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे उनके दामाद जहीर इकबाल का बधाई देने का अंदाज.

जहीर इकबाल ने अपने सोशल मीडिया पर शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक तस्वीर शेयर की. फोटो के साथ जहीर ने लिखा- “हैप्पी बर्थडे ससुर जी”. इसके साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी भी लगाई, जिसे देखकर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए.

फिल्मों में शत्रुघ्न सिन्हा का दबदबा

शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने 70 और 80 के दशक में अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी दमदार आवाज, ठहराव भरी डायलॉग डिलीवरी और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस के चलते उन्हें ‘शॉटगन’ नाम मिला. कई सुपरहिट फिल्में दीं, राजनीति के साथ मनोरंजन जगत में भी सक्रिय रहे. आज भी वो अपनी पर्सनैलिटी और अंदाज से लोगों को प्रभावित करते हैं. उनकी 80वीं सालगिरह पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई.


बेटे लव सिन्हा ने भी जताया प्यार

जन्मदिन के मौके पर बेटे लव सिन्हा ने भी एक इमोशनल नोट के साथ पापा को विश किया. उन्होंने लिखा: मैं जो भी करता हूं, वह अपने माता-पिता के लिए करता हूं. उनके साथ बिताया हर दिन मेरे लिए खास है. पापा का जीवन मुझे मेहनत और हिम्मत की ताकत सिखाता है. मैं हमेशा उनसे सीखता रहूंगा. जन्मदिन मुबारक हो पापा. लव के इस संदेश ने फैन्स को खूब भावुक किया.

शत्रुघ्न सिन्हा का 80वां जन्मदिन उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए बेहद खास रहा. फिल्मी करियर, मजबूत व्यक्तित्व और उनकी खास शैली ने उन्हें पीढ़ियों तक यादगार बना दिया है. जन्मदिन पर मिले परिवार के प्यार और शुभकामनाओं ने दिन को और भी खास बना दिया.