Logo

पटियाला में दिलजीत दोसांझ की शूटिंग बेकाबू हुई! भीड़ ने रोका सेट, इलाके में मचा हंगामा

Diljit Dosanjh Shooting Patiala: पटियाला के किला चौक में दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म की शूटिंग के दौरान दुकानदारों और शूटिंग टीम में बहस हो गई. भीड़ बढ़ने से हंगामा हुआ, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया.

👤 Samachaar Desk 09 Dec 2025 06:53 PM

Diljit Dosanjh Shooting Patiala: फेमस एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों पंजाब के पटियाला में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी की थी और अब निर्देशक इम्तियाज अली के साथ एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं. लेकिन मंगलवार, 9 दिसंबर की सुबह शूटिंग के दौरान किला चौक इलाके में अचानक अफरा-तफरी मच गई.

किला चौक में चल रही थी अहम सीन की शूटिंग

इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए किला चौक में एक महत्वपूर्ण सीन फिल्माया जा रहा था. शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जैसे ही भीड़ बढ़ने लगी, माहौल बदल गया.

शूटिंग टीम ने सेट तैयार करने के लिए इलाके की कुछ दुकानों के सामने उर्दू भाषा में बोर्ड लगाए थे और कुछ देर के लिए रास्ता भी बंद कर दिया था. यही बात आगे चलकर विवाद का कारण बन गई.

दुकानदारों और शूटिंग टीम में भिड़ंत

सुबह जब स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इससे दुकानदार नाराज हो गए और उनकी शूटिंग टीम से बहस शुरू हो गई.

कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ने लगी और वहां भीड़ इकट्ठी हो गई. लोग रास्ते बंद होने और दुकानों तक न पहुंच पाने को लेकर नाराज थे. वहीं, कुछ लोगों को फिल्म यूनिट के तौर-तरीके भी पसंद नहीं आए. धीरे-धीरे माहौल तनावपूर्ण बन गया और हल्का हंगामा हो गया.

पुलिस ने संभाली स्थिति

जैसे ही तनाव बढ़ा, किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया. हालात काबू में आने के बाद शूटिंग दोबारा शुरू की गई.

बताया जाता है कि इस इलाके में फिल्म शूटिंग के दौरान ऐसी बहसें पहले भी सामने आ चुकी हैं. दिलजीत की फिल्म सूरमा की शूटिंग के समय भी लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई थी, जिसके कारण बहस बढ़ गई थी.