बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर देशभक्ति के जोश से भरपूर फिल्म लेकर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग वॉर फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसका जबरदस्त बज बना हुआ है. अब इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
पहले मेकर्स इस फिल्म को जनवरी 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम अभी बाकी है. इसी वजह से अब इसे जून 2026 में थिएटर्स में रिलीज करने का फैसला लिया गया है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है क्योंकि यह गलवान घाटी में हुए भारतीय सेना के वीर सैनिकों के संघर्ष पर आधारित है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 में लद्दाख में शुरू हुई थी और इसका बड़ा हिस्सा पहले ही शूट किया जा चुका है. टीम ने कठिन परिस्थितियों में कई एक्शन सीक्वेंस और युद्ध के दृश्यों को फिल्माया है. सूत्रों का कहना है कि, “फिल्म की शूटिंग दिसंबर में पूरी हो जाएगी. इसके बाद डायरेक्टर अपूर्व लखिया पोस्ट-प्रोडक्शन पर ध्यान देंगे ताकि फिल्म को एक शानदार विजुअल ट्रीट बनाया जा सके.”
सलमान खान के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. खबर है कि 27 दिसंबर 2025, यानी सलमान खान के बर्थडे पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला टीजर रिलीज किया जा सकता है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि मेकर्स जून के अलावा जुलाई या अगस्त 2026 में रिलीज डेट को लेकर भी विचार कर रहे हैं, ताकि फिल्म को ज्यादा स्क्रीन और ओपनिंग मिल सके.
‘बैटल ऑफ गलवान’ एक रियल-लाइफ घटना पर आधारित फिल्म है. इसे अपूर्व लखिया डायरेक्ट कर रहे हैं और कहानी शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3’ (2022) के एक चैप्टर से ली गई है. फिल्म में सलमान खान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने गलवान घाटी में देश के लिए वीरतापूर्वक संघर्ष किया था.
फिल्म में चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी. फिल्म को सलमा खान अपने बैनर SKF Productions के तहत प्रोड्यूस कर रही हैं. साथ ही खबरें हैं कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म में स्पेशल कैमियो रोल में दिख सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.
‘बैटल ऑफ गलवान’ में दर्शकों को जोश, जज्बा और देश के लिए बलिदान का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म में वास्तविक घटनाओं, दमदार संवादों और शानदार विजुअल्स का मेल होगा. सलमान खान एक बार फिर अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.