नेटफ्लिक्स की चर्चित क्राइम थ्रिलर सीरीज "दिल्ली क्राइम" का तीसरा सीजन अब फिर सुर्खियों में है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों का उत्साह देखने लायक है. एक बार फिर शेफाली शाह अपने दमदार किरदार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में लौट आई हैं, लेकिन इस बार मामला और भी डरावना और संवेदनशील है — मानव तस्करी का.
“दिल्ली क्राइम सीजन 3” का ट्रेलर शुरू होते ही रहस्यमय माहौल बना देता है. शहर में हो रही गायब होती लड़कियों की कहानी के पीछे छिपे ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क को उजागर करने का जिम्मा इस बार वर्तिका चतुर्वेदी और उनकी टीम के पास है.
इस सीज़न में कहानी और भी गहराई से समाज की उस काली हकीकत को दिखाती है, जहां मासूमों की ज़िंदगियां पैसों की बोली में बिक जाती हैं. शेफाली शाह का गंभीर अंदाज और उनके डायलॉग्स पहले ही दर्शकों के दिलों में सिहरन पैदा कर चुके हैं.
Trailer for #DelhiCrime Season 3 out now ????
— Cinema Abhi Hindi (@Cinema_Abhi) November 4, 2025
Premieres 13 November on Netflix pic.twitter.com/oJ2ymJd0sg
इस बार हुमा कुरैशी इस सीरीज में एक नए और दमदार रोल में नज़र आएंगी. वह “बड़ी दीदी” का किरदार निभा रही हैं, जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग की सरगना है. ट्रेलर में उनकी झलक ही दर्शकों को हैरान कर देती है. वहीं रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, अनुराग अरोड़ा, मीता वशिष्ठ, और अंशुमान पुष्कर जैसे कलाकार फिर से टीम का हिस्सा हैं, जो कहानी को और मजबूती देते हैं.
“दिल्ली क्राइम 3” का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है. वह इस बार कहानी को और भी ज्यादा वास्तविक और इमोशनल टच देने की कोशिश कर रहे हैं. सीरीज 13 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
कहा जा रहा है कि इस सीजन में पुलिस की सीमाओं और समाज की मानसिकता दोनों को गहराई से दिखाया गया है — कैसे एक ईमानदार अधिकारी अपराध से ज्यादा सिस्टम से लड़ती है.
पहला सीज़न निर्भया केस पर आधारित था, जिसने देशभर में तहलका मचा दिया था. दूसरा सीज़न “कच्छा-बनियान गैंग” पर केंद्रित था. और अब तीसरे सीजन में इंसानियत को झकझोर देने वाला मुद्दा ह्यूमन ट्रैफिकिंग केंद्र में है.
“दिल्ली क्राइम 3” सिर्फ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि समाज का आईना है जो दिखाता है कि अपराध सिर्फ गलियों में नहीं, सोच में भी पनपता है. शेफाली शाह की गहरी एक्टिंग और नेटफ्लिक्स की प्रोडक्शन क्वालिटी मिलकर इसे साल की सबसे चर्चित सीरीज बना सकती है.
Copyright © 2025 The Samachaar
